तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने वालों को डरा सकता है। यहां एक शख्स ने नाबालिग को धमकाया था। साथ ही, उसका अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। कोर्ट ने इस मामले में उसे दोषी करार दिया और 3 साल की सजा सुना दी। साथ ही, 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना अदा न करने पर उसे 6 महीने की सजा और भुगतनी पड़ेगी।
यह है मामला : बता दें कि पीड़ित किशोरी तिरुचिरापल्ली की रहने वाली है, जबकि दोषी शख्स उसके पड़ोस में ही रहता था और मजदूरी करता था। उसका नाम एस अजीत कुमार है। अजीत का दावा है कि वह नाबालिग से प्यार करता है। तिरुचिरापल्ली की महिला कोर्ट ने उसे तीन साल की सजा सुनाई है। साथ ही, पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर वह जुर्माना नहीं देता है तो उसे और छह महीने की सजा काटनी होगी। अजीत कुछ समय से तिरुची सेंट्रल जेल में बंद था। फिलहाल बेल पर बाहर चल रहा है।
National Hindi News, 25 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
प्यार ठुकराने पर बनाया नकली अश्लील फोटोः पुलिस के मुताबिक, नाबालिग ने अजीत के प्यार को ठुकरा दिया था, जिससे उसको ठेस पहुंची थी। इसके बाद वह उसे लगातार परेशान करता रहा। वहीं, उसने वॉट्सऐप से लड़की का फोटो निकाल लिया और एडिट करके उसे अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। मामला तब सामने आया, जब नाबालिग के बड़े भाई ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर देखी। उसने विरोध जताया, लेकिन अजीत ने फोटो हटाने से इनकार कर दिया। साथ ही, मारने की धमकी भी दी।