दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में मंगलवार सुबह बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर अपने सिर पर ईंट मार कर खुद को लहूलूहान कर लिया। घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज हुआ। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 1 अक्टूबर सुबह करीब साढ़े आठ बजे बर्फखाने के पास हुई। सब्जी मंडी ट्रैफिक सर्किल के टीम में तैनात महिला एएसआई ने अमित नाम के युवक को स्कूटी पर जाते हुए रोक लिया।
युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया: दिव्यांग अमित को एएसआई ने उसे हेलमेट पहनने की नसीहत दी और चालान करने की बात कही। इस पर अमित ने अपना आपा खो दिया और सड़क के किनारे पड़े ईंट से अपने सर पर मारना शुरू कर दिया। जिससे वह लहूलूहान हो गया। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना पीसीआर को दी और घायल युवक को बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है: हालांकि पुलिस अधिकारी अमित की हालत खतरे से बाहर बता रहे थे। सब्जी मंडी इलाके में रहने वाला अमित बर्फखाने के पास पूड़ी-सब्जी की रेहड़ी लगाता है। पुलिस ने बताया कि अभी अमित का चालान नहीं किया गया है। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक अमित के खिलाफ किसी प्रकार मामला दर्ज नहीं हुआ है।
Gandhi Jayanti Speech, Essay, Quotes: जब नेताजी ने दी बापू की उपाधि, पढ़ें गांधीजी का पूरा इतिहास
दिल्ली में चल रही फर्जी नंबर प्लेट की गांड़ियां: गौरतलब है कि नया मोटर व्हिकल एक्ट आने के बाद से लोगों में ट्रैफिक चालान का डर कुछ ज्यादा हो गया जिससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है। दिल्ली के ही अक्षरधाम इलाके में एक युवक चालान से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कार चला रहा था। जब पुलिस ने इसकी जांच की तो इस मामले का खुलासा हुआ ।