दिवाली से ठीक पहले दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जबरदस्त जाम देखने को मिला है। दिल्ली से लेकर गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद में कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिससे पता चलता है कि सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं।
शुक्रवार शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला और पर कारों की लंबी कतारें देखी गईं।
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले तमाम लोग अपने-अपने गृह राज्यों में दिवाली मनाने के लिए जाते हैं। शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के चलते दफ्तरों में काम करने वाले लोग शुक्रवार शाम को रेलवे और बस स्टेशनों या एयरपोर्ट की ओर निकल पड़े और इस वजह से जाम लग गया। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग वीकेंड पर शॉपिंग करने के लिए भी निकले। दिवाली से पहले लगभग हर साल दिल्ली-एनसीआर में भीषण जाम लगना आम बात है।
कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दिल्ली पुलिस को बताया है कि किन-किन जगहों पर जबरदस्त ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।
दिल्ली में मूलचंद फ्लाईओवर, चाणक्यपुरी और आईटीओ में लोगों को जबरदस्त जाम से जूझना पड़ा। शुक्रवार दोपहर से ही दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर जाम लगने लगा था और शाम होने तक हालात बेहद खराब हो गए।