Lok Sabha Election 2019 खत्म होने के बाद भी पश्चिम बंगाल में सियासी तनातनी बरकरार है। गुरुवार (30 मई) को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरकर कुछ युवाओं ने जय श्री राम के नारे लगाए थे। इस मामले में बंगाल पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की कई खबरें सामने आ चुकी हैं। गुरुवार को एक वीडियो भी सामने आया था, इसमें कुछ लोगों ने ममता बनर्जी की कार को चारों ओर से घेर लिया था और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए थे।

‘बाहरी लोग हैं, बीजेपी के लोग हैं’: एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक ममता बनर्जी का काफिला उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा इलाके से गुजर रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें घेरकर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। नारे सुनकर ममता अपना आपा खो बैठीं। वह अपनी गाड़ी से बाहर निकलीं और लोगों को फटकार लगाई। यही नहीं उन्होंने अपने सुरक्षा अधिकारियों से नारेबाजी करने वाले लोगों के नाम लिखने को कहा। इस घटना के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ममता ने कहा, ‘ये बाहरी लोग हैं, बीजेपी के लोग हैं। वे अपराधी हैं। वे मुझे गालियां दे रहे थे। ये लोग बंगाल के नहीं हैं।’

National Hindi News, 31 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाः बता दें कुछ दिनों पहले मेदिनीपुर में भी इस तरह की घटना सामने आई थी। उस समय भी उनके काफिले के सामने लोगों ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया था। बाद में उन्होंने नारे लगाने वाले लोगों को गिरफ्तार करवा दिया था। बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से 18 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है।