लोकसभा चुनाव 2019 के खत्म हुए दो हफ्ते से अधिक का समय हो चुका है लेकिन पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर अभी भी जारी है। इस बार उत्तरी कोलकाता के दमदम में टीएमसी कार्यकर्ता की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि बंगाल में पिछले काफी समय से चुनावी हिंसा में कई लोगों की जान चुकी है। इस हत्या के बाद बंगाल की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

National Hindi News, 05 June 2019 LIVE Updates: दिन-भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

टीएमसी वर्कर के सिर में मारी गोली: उत्तरी कोलकाता के निमता पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार (4 मई) की रात निर्मल कुंडू नाम के शख्स के सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर दौड़े लोगों ने कुंडू को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कुंडू दम-दम नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 के टीएमसी अध्यक्ष थे। सीएम ममता बनर्जी की पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या के बाद इलाके में तनाव है। फिलहाल मौके पुलिस बल पर तैनात है, जांच जारी है।

टीएमसी और बीजेपी में जारी है जंग: बता दें कि चुनाव के दौरान ही बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी जंग जारी है। दोनों तरफ से सियासी हत्याओं का आरोप एक दूसरे पर लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान दमदम में बीजेपी और टीएमसी के बीच मुकाबला था। यहां से टीएमसी के सौगत रॉय ने जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के सामिक भट्टाचार्य को बहुत कम वोटों के अंतर से हराया था। जिसके बाद से ही यहां दोनों पार्टियों के बीच तनातनी थी। इस घटना के बाद से इलाके में और भी तनाव है।