श्रेया दास 

देशभर में और खासतौर से पश्चिम बंगाल में इन दिनों जय श्री राम के नारे को लेकर सियासत उफान पर है। आए दिन इस नारे को न बोलने पर हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं। दावों के मुताबिक भले ही बीजेपी पर हिंदुत्व के मुद्दे को भुनाने का आरोप लगता रहा है लेकिन पश्चिम बंगाल में अब तृणमूल कांग्रेस भी पीछे नहीं दिख रही। इन दिनों कोलकाता में गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा के मद्देनजर मूर्तियां बनाई जा रही हैं। इसी बीच भगवान राम की मूर्ति को लेकर चर्चाएं हो रही है। यह मूर्ति बीजेपी नहीं बल्कि टीएमसी के एक नेता ने बनवाई है। राज्य में टीएमसी के विधायक परेश पॉल बनवा रहे हैं। राम के साथ-साथ यहां सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियां भी लगेंगी।

National Hindi News, 31 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

पॉल के मुताबिक 11 फीट की यह मूर्ति के लिए करीब तीन हफ्तों पहले ऑर्डर दिया गया था, इसे अगले 20 दिनों में बनाकर पूरा किया जाना है। कलाकार के मुताबिक 10 फीट ऊंची मां सीता की मूर्ति पर भी काम चल रहा है। इनके अलावा भगवान हनुमान की एक छोटी मूर्ति भी लगभग बन चुकी है। इनमें से प्रत्येक मूर्ति की कीमत लगभग 20 से 25 हजार रुपए के बीच है। बेलियाघाटा से विधायक परेश पॉल ने इंडियन एक्सप्रेस से फोन पर हुई बातचीत में कहा कि ये मूर्तियां कादापाड़ा इलाके में लगाई जाएंगी। बहरहाल इन मूर्तियों के संबंध में यह नहीं बताया गया कि इन मूर्तियों का क्या किया जाएगा।

इससे पहले इसी महीने टीएमसी नेता मदन मित्रा ने भी 24 जुलाई को राम कथा आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में प्लान कैंसिल हो गया। मित्रा ने कहा, ‘मैं दूसरों की योजनाओं पर टिप्पणी नहीं कर सकता। मैंने मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि परेश पॉल कुछ भी करने के लिए पहले पार्टी से अनुमति ले लेंगे।’ बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि मित्रा ने पार्टी के दबाव के चलते राम कथा कैंसिल करने का फैसला लिया था।

Bihar News Today, 31 July 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पश्चिम बंगाल बीजेपी के महासचिव सयंतन बोस ने पॉल के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, ‘हमें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि टीएमसी विधायक राम की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं। यह भूत के मुंह में राम-राम से ज्यादा कुछ नहीं है। सवाल यह है कि क्या वे मूर्ति के सामने जय श्री राम बोल पाएंगे। जनता मूर्ख नहीं है। वो सब जानती है कि यह वोट के लिए किया जा रहा है।’