Pulwama Terror Attack के खिलाफ देश की एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए बिहार के गया में तिरंगा यात्रा निकाली गई। करीब 800 मीटर की यह तिरंगा यात्रा गया की मगध कॉलोनी में निकाली गई। यात्रा मगध मेडिकल कॉलेज से गया कॉलेज और गांधी मैदान से होते हुए आजाद पार्क पहुंची। तिरंगा यात्रा में देशभक्ति के गाने गाए गए, पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद जैसे के नारे लगाए गए। इस दौरान यात्रा में युवा कार्यकर्ताओं ने 10 हजार से ज्यादा तिरंगे झंडे बांटे।

शहीदों की आत्मशांति के लिए हुआ यज्ञः शहीदों के लिए तिरंगा यात्रा निकालने के बाद मंगलवार को शहीदों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ भी किया गया। इसमें कई युवा समाज सेवियों ने भाग लिया। एक समाजसेवी ने बताया कि हमले में शहीद हुए 45 जवानों के लिए 45 हवन कुंड बनवाए गए। इसमें चार क्विंटल से अधिक हवन सामग्री का प्रयोग किया गया। यज्ञ से पहले शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई और हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

Pulwama attack: भारत सरकार ने अब तक क्या किया?

पुलवामा का मास्टरमाइंड ढेरः पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में नेशनल हाइवे पर हुए इस फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ की बस के परखच्चे उड़ गए। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों ने हमले के मास्टरमाइंड को ढेर कर दिया है। इसके बाद कश्मीर घाटी में एक ऑडियो मैसेज भी वायरल हो रहा है। इस अपुष्ट क्लिप में घाटी के सबसे बड़े आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की तरफ से और आत्मघाती हमलों की धमकी दी गई है। बता दें कि भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान को दिया गया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा भी वापस ले लिया गया है।