Viral Video: मध्य प्रदेश के उज्जैन के बाबा महाकाल के दरबार में तीन साल की बच्ची ने किया शिव तांडव स्त्रोतम का पाठ किया। संस्कृत के कठिन श्लोक आसानी से बोलती इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। तीन साल की बच्ची को शिव तांड़व स्त्रोतम का पाठ करते देख कर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में एक मासूम बच्ची बाबा महाकालेश्वर के सामने हाथ जोड़ खड़ी होकर शिव भक्ति में लीन शिव तांडव स्त्रोतम का पाठ कर रही है। 57 सेकंड के इस वीडियो बच्ची बाबा महाकालेश्वर के गर्भ गृह में 17 श्लोकों के शिव तांडव स्त्रोतम का पाठ कर रही है।

तीन साल की इस नन्हीं सी बालिका ने अपनी तुतलाती जुबान में न सिर्फ शिव तांडव स्त्रोतम, बल्कि महिषासुर मर्दिनी के मंत्रों को सुनाया। प्ले स्कूल में पढ़ने वाली इस बालिका का नाम एकादशी शर्मा है।

दादाजी ने याद कराए श्लोक: उज्जैन के पानदरीबा क्षेत्र में रहने वाली एकादशी ने छोटी-सी उम्र में ही जिस अंदाज से शिव तांडव स्त्रोतम और महिषासुर मर्दिनी के मंत्रों का जाप किया, हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। एकादशी को संस्कृत में शिव तांडव स्त्रोतम और महिषासुर मर्दिनी का पूरा पाठ याद कराने में उसके दादाजी की अहम भूमिका रही है। मासूम के दादा विजयशंकर शर्मा और पिता अभिषेक शर्मा श्री महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी है।

परिवार ने बढ़ाया हौसला: नन्ही एकादशी ने जब शिव तांडव स्त्रोतम और महिषासुर मर्दिनी पाठ के संस्कृत श्लोक याद करना शुरू किया तो परिवार ने भी हौसला बढ़ाया। एकादशी की मां समीक्षा शर्मा बताया कि एकादशी की उम्र अभी तीन साल है। उसे प्ले स्कूल में दाखिला दिलाया है। घर के माहौल में जब उसने श्लोक बोलने की कोशिश की थी तो उसकी रूचि देखकर उसे याद कराना शुरू किया गया।

समीक्षा शर्मा का कहना है कि घर के माहौल में पूजा-पाठ और मंत्रोच्चार के बीच एकादशी भी मंत्रों को बोलने का प्रयास करती थी। उसकी रुचि को देखते हुए उसे जो भी सिखाया जाता है वह उसे उत्साह के साथ सीखती है। अब तो एकादशी हर दिन भगवान शिव को जल चढ़ाने और पूजन आरती में भी शामिल होती है। एकादशी के पिता अभिषेक शर्मा ने बताया कि उसे हम घर में ही शिव तांडव स्त्रोतम और अन्य मंत्रों का अभ्यास करवाते रहते हैं, लेकिन उसने बहुत जल्द पूरा स्त्रोत्तम आसानी से याद कर लिया। जब हमने पहली बार उसे सुना था तो हम भी हैरान हो गए थे।