केरल में शुक्रवार (15 अप्रैल) को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के एक कार्यकर्ता की पलक्कड़ में हत्या कर दी गई थी। SDPI ने अपने कार्यकर्ता की हत्या के लिए आरएसएस-बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था। केरल पुलिस ने इस हत्या के लिए तीन आरएसएस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। एडीजीपी कानून व्यवस्था विजय सखारे ने बताया है कि पलक्कड़ में पीएफआई-एसडीपीआई कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आरएसएस के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।

पलक्कड़ जिले के एलापल्ली के रहने वाले सुबैर की शुक्रवार को हत्या कर दी गई थी। सुबैर जब अपने पिता के साथ जुमे की नमाज पढ़कर वापस लौट रहे थे, उस दौरान उनकी बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी थी जिससे वो गिर गए थे। उसी दौरान एक और कार में 4 लोग सवार थे जो नीचे उतर कर सुबैर पर धारदार हथियार से हमला कर देते हैं। इस हमले में सुबैर बुरी तरह से घायल हो जाते हैं और उसके बाद उन्हें पलक्कड़ के जिला अस्पताल में ले जाया जाता है, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसडीपीआई ने सुबैर की हत्या के पीछे आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं का हाथ बताया था। वहीं बीजेपी ने एसडीपीआई के आरोपों को निराधार बताया था। बीजेपी के पलक्कड़ जिला अध्यक्ष ने कहा था कि पार्टी और ना ही पार्टी के कोई कार्यकर्ता इस हत्या के लिए जिम्मेदार है। बता दें कि सुबैर पलक्कड़ जिले में एसडीपीआई के जिला सीमित का सदस्य था।

सुबैर की हत्या के ठीक एक दिन बाद पलक्कड़ में बीजेपी के स्थानीय आरएसएस नेता की हत्या कर दी गई। आरएसएस के पूर्व प्रचारक श्रीनिवासन के रूप में मृतक की पहचान हुई। आरएसएस ने हत्या का आरोप एसडीपीआई पर लगाया है।

बता दें कि पिछले साल एलापल्ली में ही ठीक इसी तरह आरएसएस के संजीत नाम के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। संजीत अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थी और बीच रास्ते में कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी और फिर कार सवार युवकों ने संजीत की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में 10 एसडीपीआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।