JNU To Open 3 New Centres For Studies: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में तीन नए स्टडी सेंटर खोले जाएंगे। ये हिंदू, बौद्ध और जैन अध्ययन केंद्र होंगे। पिछले दिनों हुई अकादमिक परिषद् की मीटिंग में इसे मंजूरी दी गई थी। इन तीनों सेंटर्स से उम्मीदवार परास्नातक यानी कि पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकेंगे। इतना ही नहीं वह पीएचडी भी कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी ने इसे लेकर तैयारियां भी स्टार्ट कर दी हैं और जल्द इस पर काम होगा। NEP 2020 के तहत शिक्षा में टीचिंग-लर्निंग और रिसर्च में इनोवेशन लाने के लिए ये तीनों केंद्र बनाए जा रहे हैं।

इस नोटिस में कहा गया कि 29 जून को अकादमिक काउंसिल ने अपनी मीटिंग में तय किया था कि इन तीनों नए सेंटर्स फॉर हिंदू स्टडीज, सेंटर फॉर बुद्धिस्ट स्टडीज और सेंटर फॉर जैन स्टडीज की शुरुआत अगले साल होने वाले सत्र से होगी। अब इन सेंटर्स के कोर्स में जो दाखिला लेने का प्रोसेस होगा वह एंट्रेस के जरिये किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी को पास करना होगा। सीयूईटी में स्कोर करने वाले को ही जेएनयू एडमिशन के लिए आधार बनाएगा।

सिलेबेस और अन्य चीजें जल्द तय की जाएंगी

यूनिवर्सिटी ने इसकी जानकारी सभी विभागों और अधिकारियों को दे दी है। वहीं अभी इस मामले में काफी काम काम होना बाकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीनों सेंटर्स में 20-20 सीटें होंगी। हालांकि, बाद में उम्मीदवारों को देखते हुए इनकी संख्या को बढ़ाया जा सकता है। इन सेंटरों में एडवांस्ड स्टडी कराई जाएगी। सिलेबस से लेकर बाकी चीजें जल्द से जल्द तय कर दी जाएंगी।

डीयू कर चुका स्थापना

इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी भी सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की स्थापना कर चुका है। इसके तहत मास्टर्स डिग्री का कोर्स करवाया जा रहा है। जल्द ही यहां पर ग्रेजुएशन डिग्री लाने की भी योजना है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहले से ही बौद्ध धर्म के अध्ययन को लेकर केंद्र है, वहीं इसे अब ‘सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज इन बुद्धिज़्म’ की स्थापना के लिए भारत सरकार से 35 करोड़ रुपए का फंड भी मिला है। भारतीय धर्म, पंथों, इतिहास एवं संस्कृति के अध्ययन को यूथ के बीच फेमस बनाने के लिए यह सभी कदम उठाए जा रहें हैं।