पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई एक और हिंसक घटना में तृणमूल कांग्रेस के एक दिवंगत नेता के परिवार के तीन सदस्यों की शनिवार को मुर्शिदाबाद में हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना की जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक तीनों लोग तृणमूल नेता अल्ताफ हुसैन के परिवार के सदस्य थे। अल्ताफ की भी लोकसभा चुनाव से पहले हत्या कर दी गई थी।
बमों और गोलियों से किया हमलाः जानकारी के मुताबिक अल्ताफ की हत्या में शामिल लोगों ने डोमकाल पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले कुचियामोरा गांव में उनके घर पर हमला किया और तीनों लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। हमलावरों ने अल्ताफ के घर पर बमों और गोलियों से हमला किया और अल्ताफ के बेटे सोहेल राणा, भाई खैरुद्दीन शेख और भतीजे राहिदुल शेख की हत्या कर दी। खैरुद्दीन के बेटे मिलान शेख ने कहा, ‘हम सो रहे थे, तभी अचानक हमारे घर पर बम से हमला किया गया। उन्होंने मेरे पिता को मार दिया। कुछ दिन पहले ही मेरे अंकल की हत्या की गई थी। इसके पीछे कांग्रेस का हाथ है।’ बता दें इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल छाया हुआ है। पुलिस द्वारा इलाके की छापेमारी की जा रही है।
National Hindi News, 15 JUNE 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोपः पुलिस ने कहा कि पड़ोसी तुरंत वहां पहुंचे और संघर्ष शुरू हो गया। हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद अबु ताहिर खान ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद से राजनीतिक हिंसा खत्म होने का नाम ही ले रही है।