यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस कंट्रोल रूम के सरकारी सीयूजी नंबर पर शनिवार को आई काल से खलबली मच गई। कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस के हेड कांस्टेबल ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों की दी और काल करने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस काल करने वाले का पता लगा रही है। फिलहाल पुलिस नंबर ट्रेस करने में लगी है। पिछले साल भी भदोही के एक युवक ने सीएम योगी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जान से मारने की धमकी दी थी। बाद में पुलिस ने उसे मुंबई से पकड़ लिया था।
एक्शन में आए पुलिस अफसर, कई एंगल से तहकीकात
सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी मिलने से पुलिस अफसर एक्शन में हैं। वरिष्ठ अधिकारी मामले की तहकीकात कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले इस तरह की धमकी को पुलिस कई एंगल से देख रही है। पुलिस को आशंका है कि लाइमलाइट में आने के लिए किसी ने जानबूझकर यह हरकत की है। यह किसी सिरफिरे की भी हरकत हो सकती है।
उधर, सीएम योगी ने रविवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में बिना किसी भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अच्छी सरकार की प्राथमिकता सभी की सेवा करना है और लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मोदी सरकार का समर्थन करने का आह्वान किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि ‘डबल इंजन’ सरकार विकास और गरीबों के कल्याण दोनों पर ध्यान केंद्रित करती है, सुरक्षा, आजीविका और आस्था के सम्मान में समृद्धि सुनिश्चित करती है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने रविवार को गोरखपुर के ताल नदोर में पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करने के बाद कहा कि जब अच्छी सरकार होती है तो वह जनता जनार्दन को सिर-माथे पर बैठाकर सेवा करती है।