आगरा की डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के खंडारी कैंपस में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और एनएसयूआई के सदस्यों के बीच झगड़ा हो गया। एनएसयूआई सदस्यों के केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद रामशंकर कथेरिया के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद झगड़े की शुरुआत हुई। एनएसयूआई का आरोप है कि कथेरिया ने अवैध रूप से यूनिवर्सिटी में आवास ले रखा है। कथेरिया के ड्राइवर की शिकायत पर न्यू आगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। इसमें कहा गया कि एनएसयूआई के पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओं ने अवैध रूप से घर में घुसने का प्रयास किया और मारपीट की।
वहीं एनएसयूआर्इ का दावा है कि उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा हाल ही में जमीनों के कब्जों की शिकायत को लेकर लॉन्च की गई ईमेल kabjahatao@bjp.org पर कथेरिया के कथित तौर पर यूनिवर्सिटी में अवैध तरीके से आवास लेने की शिकायत की थी। शिकायत के कुछ ही देर बाद भाजपा और एबीवीपी के कुछ सदस्यों ने हमला बोल दिया। मेल भेजने के बाद नेशनल सेक्रेटरी अमित सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने खंडारी कैंपस के बाहर प्रदर्शन किया। अमित सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा और कथेरिया के साथियों ने उन पर हमला किया। केंद्रीय मंत्री भी वहां आएं लेकिन उन्होंने किसी को रोका नहीं।
भाजपा प्रवक्ता शरद चौहान ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों ने मंत्री की बेटी की कार को रोका और ड्राइवर को पीटा। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और एनएसयूआई नेताओं के बीच कहासुनी हो गई। भाजपा या एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किसी से मारपीट नहीं की। वहीं अमित सिंह ने बताया कि उन्हें पता नहीं था कार में मंत्री की बैठी थीं। गौरतलब है कि कथेरिया यूनिवर्सिटी में हिंदी के प्रोफेसर हैं। वे पांच साल की छुट्टी पर हैं। यूनिवर्सिटी ने उन्हें आवास उपलब्ध कराया है।