उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘वंदे मातरम’ न गाने वालों को राष्ट्रीय एकता के मार्ग में बड़ी बाधा करार दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि कुछ लोग सरकारी योजनाओं के फायदे के लिए लाइन में सबसे पहले खड़े होते हैं लेकिन ‘वंंदे मातरम’ गाने के लिए मना करते हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “राष्ट्र सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं, राष्ट्र एक है तो हम भी एक हैं, राष्ट्रीय एकता के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा यही है जो ‘वंंदे मातरम’ के मार्ग में बाधा है… यही बाधा है, इनको पहचानो, इन चेहरों को पहचानों, जो शासकीय योजना में हड़पने की होड़ में पहली लाइन में खड़े होते है लेकिन जब वंदे मातरम गाने की बात होती है तो कहते हैं कि हम नहीं गाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “बहनों और भाइयों, मैं तो आप सबसे कहूंगा कि हमें राष्ट्रीय एकता के मार्ग की इन बाधाओं को दूर करना होगा। ये जातिवाद की राजनीति, परिवारवाद की राजनीति, क्षेत्रवाद की राजनीति, मत और मजहब के नाम पर विभाजन, समाज में किसी भी प्रकार की इस दुष्प्रवृत्ति को जो भाई को भाई से लड़ाने की, जाति को जाति, क्षेत्र को क्षेत्र से लड़ाने की किसी भी प्रवृत्ति को हमें स्वीकार नहीं करना चाहिए।”
यह भी पढ़ें: यूपी के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम’ अनिवार्य होगा, सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान
