Thieves Stolen 17 Lakh rupess Worth Cadbury Chocolate: आपने अपने जीवन में चोरी की बहुत घटनाओं के बारे में सुना होगा और पढ़ा भी होगा। आज हम आपको ऐसी चोरी की घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही किसी का ध्यान जाए। चोरी में हम सुनते हैं की नकदी चोरी, ज्वैलेरी की चोरी, घर के सामान की चोरी लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं चॉकलेट की चोरी के बारे में वो भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में। लखनऊ में एक कैडबरी के गोदाम से 17 लाख रुपये की चॉकलेट चोरी हो गई है।

चोरो ने चॉकलेट के गोदाम को निशाना बनाते हुए 17 लाख की चॉकलेट पर हाथ साफ कर दिए। इतनी भारी मात्रा में चॉकलेट चोरी होने के बाद कैडबरी के डिस्ट्रीब्यूटर राजेंद्र सिंह सिद्धू से जब मीडिया ने पूछा तो उन्होंने बताया कि ये मामला सही है और इस मामले में उन्होंने लखनऊ के चिनहट थाने में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई है साथ ही उन्होंने ये भी कहा है,’अगर किसी को इसके बारे में किसी भी तरह की जानकारी हो तो वो उनकी मदद के लिए आगे आए।’

देश में Cadbury Chocolate बच्चों की पहली पसंद

आपको बता दें कि कैडबरी चॉकलेट बनाने वाली एक मल्टीनेशनल कंपनी है भारत में इस चॉकलेट की बड़ी डिमांड है और उसी के अनुसार इसका व्यापार भी बड़ा है। ये प्रोडक्ट को देश के बच्चों की पहली पसंद है इसके विज्ञापन की खूबसूरत टैगलाइंस भी हर किसी की जुबां पर रहती है, ‘कुछ मीठा हो जाए’

पिछले साल विवादों में थी Cadbury Company

पिछले साल कैडबरी डेयरे मिल्क चॉकलेट कंपनी विवादों में भी आई थी जब कैडबरी चॉकलेट को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ था। इस पोस्ट के मुताबिक कैडबरी के चॉकलेट को बनाने में बीफ का इस्तेमाल किया जाता है। इसके मुताबिक अगर किसी भी प्रोडक्ट में जिलेटिन का उपयोग किया गया है तो इसका मतलब है कि उसमें गोमांस का प्रयोग किया गया है।

Cadbury ने दिया था जवाब

इस मैसेज को लेकर कैडबरी कंपनी ने जवाब भी दिया था। कैडबरी ने बताया था कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही जानकारी पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। ये उत्पाद भारत से संबंधित नहीं है। कंपनी ने बताया कि भारत में बेचे जाने वाले उसके प्रोडक्ट में बीफ या किसी भी प्रकार के अन्य मांस का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।