तीस वर्षीय एक महिला ने यहां एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया जिनमें चार लड़कियां थीं, लेकिन उनमें से कोई नहीं बच सका। यहां से करीब 70 किलोमीटर दूर संखेड़ा शहर के एक अस्पताल में जन्म के कुछ घंटे के अंदर ही शिशुओं की मौत हो गई। अस्पताल अधीक्षक राजीव पांडे ने बताया, तीन नवजात बच्चों की संखेड़ा अस्पताल में मौत हो गई जबकि दो को यहां सर सयाजीराव जनरल (एसएसजी) अस्पताल में रविवार देर रात मृत घोषित किया गया।

एसएसजी अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सा अधिकारी बाबू भाई पटेल ने कहा, सविताबेन वंजारा ने चौथी बार बच्चों को जन्म दिया। तीसरी बार में उन्होंने तीन बच्चों को जन्म दिया था। तीनों बेटियां थीं लेकिन उनमें से कोई नहीं बचीं। संखेड़ा अस्पताल के प्रभारी एसएस सिंह के मुताबिक महिला के गर्भधारण का 28वां सप्ताह था। सिंह ने कहा, जन्म के बाद पांचों नवजात चिकित्सकों की निगरानी में थे, लेकिन जन्म के तुरंत बाद तीन की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दो अन्य बच्चियों की स्थिति गंभीर थी और उन्हें एसएसजी अस्पताल में भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि बच्चों की मौत के बाद महिला और उसके परिजन अस्पताल से चले गए।