पश्चिमी दिल्ली के मोतीनगर इलाके में चोरों ने एक हार्डवेयर व्यापारी के घर से 80 लाख की चोरी की है। यह घटना रक्षाबंधन वाले दिन हुई। जब व्यापारी अपने परिवार के साथ घर लौटे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। चोर पीछे की ओर से घर में घुसे थे। इस बाबत मोतीनगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गुरुवार को हुई इस घटना के बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई हैं, लेकिन अब तक इस मामले में कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं लगा है।

सूत्रों के मुताबिक, विनय कुमार गुप्ता मोतीनगर में रहते हैं और रक्षाबंधन पर वे अपने परिवार के साथ हरियाणा गए हुए थे। अगले दिन जब वह वापस आए तो देखा कि उनके घर का पीछे का दरवाजा टूटा हुआ है। चोरदरवाजा तोड़कर 40 लाख रुपए नगद और 40 लाख के आभूषण ले गए। बताया जा रहा है कि पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें चोर एक स्कूटी और कार पर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वे ग्रिल काटकर घर के अंदर घुस जाते हैं। पूरी वारदात को चोरों ने डेढ़ घंटे के अंदर अंजाम दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी इलाके में कई चोरियां हुई हैं लेकिन पुलिस कोई कारर्वाई नहीं करती। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि चोरों ने घर में घुसने के बाद फ्रिज में से निकालकर खाना भी खाया।