दिल्ली के विकासपुरी थाना एरिया में एक बदमाश अपनी ही कटी हुई उंगली के चलते पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बताया जा रहा है कि यह बदमाश बस में जेब काटने चढ़ा था। उस दौरान हाथापाई होने पर उसने चाकू निकाल लिया, जिससे उसकी उंगली कटकर बस में ही गिर गई थी।

यह है मामला : डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि पूरा मामला विकासपुरी थाना एरिया का है। उनके मुताबिक, रविवार शाम पश्चिमी दिल्ली में एक खचाखच भरी आरटीवी में 20 साल के 2 नौजवान चढ़े थे। वे जेबतराशी कर रहे थे। उस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। ऐसे में हाथापाई होने पर बदमाश चाकू चलाने लगे। इस दौरान एक बदमाश की उंगली कटकर गिर गई।

National Hindi News Today LIVE: यहां देखें दिनभर के अपडेट

ऐसे हत्थे चढ़े बदमाश : पुलिस के मुताबिक, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। उस दौरान कटी हुई उंगली को कब्जे में ले लिया गया। इसके बाद पुलिस ने अपने डेटा बैंक में उस उंगली के फिंगरप्रिंट को मिलाया, जो राहुल नाम के बदमाश से मैच हो गए। ऐसे में उसे आसानी से दबोच लिया गया। वहीं, उसकी निशानदेही पर दूसरे बदमाश को भी पकड़ लिया गया।

चाकू भी बरामद : पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों ने कबूला है कि उन्होंने विकासपुरी में चलती बस में लूट की थी। यह घटना जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर के पास हुई थी। पुलिस ने रोहिणी निवासी राहुल (24) और सुल्तानपुरी निवासी धर्मबीर (35) को गिरफ्तार कर लिया है। राहुल पर लूट और स्नैचिंग के 4 मामले दर्ज हैं। वहीं, धर्मबीर लूट, स्नैचिंग और चोरी के 7 मामलों में वांछित था।