उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी के बंद आवास में चोरों ने चोरी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के पद पर तैनात हैं।
पुलिस ने बताया कि अधिकारी और उनका परिवार नोएडा में हैं, जबकि लखनऊ के विकास नगर स्थित उनके घर की देखभाल उनके एक रिश्तेदार कर रहे थे। जब केयरटेकर असित सिद्धार्थ 22 सितंबर को विकास नगर के संजय विहार में स्थित घर पर पहुंचे तो पाया कि बिजली कटी हुई है।
चोरी का कैसा पता चला?
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 23 सितंबर को जब बिजली विभाग के अधिकारी बिजली आपूर्ति ठीक करने पहुंचे और घर को खोला गया तो पता चला कि पीछे की खिड़की की ग्रिल कटी हुई है और कमरों में तोड़फोड़ की गई थी।
FIR के अनुसार, दो दीवार घड़ी, तीन कलाई घड़ी, उपहार की कुछ वस्तुएं, 50,000 रुपये नकद, 10 चांदी के सिक्के, चांदी के बर्तन, 20 नल सहित अन्य कीमती सामान गायब पाए गए हैं। घटना की पुष्टि करते हुए लखनऊ पुलिस ने कहा कि विकास नगर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने एक बयान में कहा, “जांच जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”