मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore in Madhya Pradesh) से एक महिला के साथ बलात्कार करने और धर्म बदलने के लिए दबाव डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी व्यक्ति की उम्र 23 वर्ष है। पीड़ित महिला ने पुलिस में जाकर एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) देखने के बाद ही उसके साथ ये घटना हुई।

आरोपी के खिलाफ इंदौर के खजराना थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। थाने के प्रभारी दिनेश वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरोपी युवक को मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021, भारतीय दंड विधान की धारा 376 (2) (N) और अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। दिनेश वर्मा ने आगे बताया कि युवती का कहना है कि वह हाल ही में आरोपी के साथ फिल्म द केरला स्टोरी देखने गई थी। फिल्म देखने के बाद दोनों में बहस हुई और युवक ने महिला के साथ मारपीट की। इसके बाद युवती ने 19 मई को थाने में जाकर एफआईआर दर्ज करवाई।

दिनेश वर्मा ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि शिकायतकर्ता ‘शादी के बहाने प्यार के जाल में फंसने के बाद’ उस व्यक्ति के साथ रह रही थी। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी व्यक्ति उस पर अपना धर्म बदलने का दबाव बना रहा था और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक 12वीं कक्षा तक शिक्षित है और बेरोजगार है। जबकि पीड़ित महिला उच्च शिक्षित है और एक निजी कंपनी में काम करती है। पुलिस ने कहा है कि आरोपों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि फिल्म द केरल स्टोरी का ट्रेलर जब से आया है, उसके बाद से ही फिल्म विवादों में है। इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे केरल में लड़कियों का धर्म बदलकर उन्हें आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया। बता दें कि इस फिल्म पर बंगाल में बैन भी लगाया गया और फिर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध हटा दिया।