UP’s Most Powerful Bureaucrat Narrated Story of Relationship With CM: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह और राज्य के सबसे ताकतवर नौकरशाह रहे अवनीश अवस्थी बुधवार 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति और सीएम योगी की कार्यप्रणाली की वजह से वह अपना काम बेहतर रूप से कर सके। उन्होंने कहा कि अपने 35-36 साल के सिविल सेवा के कॅरियर में लगभग सभी विभागों में काम किया और सभी जनपदों में किसी न किसी रूप में काम करने का मौका मिला। इस मौके पर उन्होंने सीएम योगी के साथ बरसों पुरानी रिश्तों की कहानी भी सुनाई।

बताया कि जब उनका तबादला गोरखपुर के जिला मजिस्ट्रेट के लिए हुआ तो वे जाने को तैयार नहीं थे। क्योंकि वहीं से उनकी पत्नी मालिनी अवस्थी की पढ़ाई-लिखाई हुई थी। लेकिन जब वहां गए तो योगी आदित्यनाथ का भरपूर सहयोग मिला, जिसकी वजह से उन्हें अपना काम करने में कोई दिक्कत नहीं आई।

कहा कि उनके लिये सबसे अहम तैनाती गृह विभाग रहा। अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और कानून का राज यही उनके काम का मूल मंत्र था और वह इस बात को लेकर संतुष्ट हैं कि इसमें वह सफल रहे। जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में क्राइम घटा है आने वाले दिनों में क्राइम रेट शून्य तक पहुंच सकता है।

कहा- सीएम की जमीन से आसमान तक रहती है नजर

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की और कहा- दृढ़ इच्छाशक्ति की वजह से आज उत्तर प्रदेश लॉ एंड ऑर्डर में अव्वल राज्यों की श्रेणी में आया है। मुख्यमंत्री की सबसे बड़ी यूएसपी यही है कि जमीन से आसमान तक उनकी पैनी नजर रहती है। वह चाहे फरियादी की शिकायती चिट्ठी हो या फिर नौकरशाहों की मीटिंग, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर जमीन से आसमान तक रहती है। अवनीश अवस्थी ने कि यदि वे आज संतुष्टि के भाव के साथ रिटायर हो रहे हैं तो इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष आभार है।

31 अगस्त को रिटायर होने पर अवनीश अवस्थी को विदाई देने के लिए सचिवालय के पंचम तल स्थित गृहविभाग के मीटिंग हाल में भारी संख्या में सहयोगी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान वे लगातार हंसते और मुस्कुराते रहे। उन्होंने कहा कि अभी तक हम दूसरों को विदाई दिया करते थे, आज हम विदा हो रहे हैं तो मेरी भावनाएं मिली-जुली हैं, जिसे हम बयान नहीं कर सकते हैं।