जम्मू कश्मीर से एक दिल दहलाने वाली खबर आयी है। यहां पीडीपी नेता को अगवा करने गए दो आतंकियों ने विरोध करने पर उनकी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना बांदापोरा इलाके की है। पीडीपी नेता का नाम अब्दुल मजीद डर है, जो बांदीपोरा जिले के हजीन इलाके में स्थित शहगुंड में रहते हैं। वहीं, मृतका का नाम शकीला बेगम है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को बताया कि दो आतंकी रविवार की रात पीडीपी नेता के घर उन्हें अगवा करने की नीयत से घुसे। इस दौरान उनकी पत्नी ने बचाने की कोशिश की। तभी आतंकियों ने पीडीपी नेता की पत्नी शकीला बेगम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और गला रेत दिया। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से परिजन व आसपास के लोग दहशत में हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों के भीतर आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी और सेना के एक जवान को अगवा कर मौत के घाट उतार दिया। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में संदिग्ध आतंकियों ने कांस्टेबल जावेद अहमद को उसके घर से अगवा कर लिया था। वहीं, सेना के जवान औरंगजेब को भी रास्ते से अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी।
बता दें कि इन दिनों जम्मू कश्मीर में सियासी उथल-पुथल के साथ ही आतंकी गतिविधियां भी तेज हो गई है। एक ओर जहां एक आईपीएस अफसर का भाई शम्स-उल-हक हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है तो दूसरी ओर सीज फायर खत्म होते ही पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। रविवार शाम से जारी मुठभेड़ में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हंदवाड़ा के जंगली इलाके में छिपे आतंकवादी को मार गिराया। वहीं, हिज्बुल के पूर्व कमांडर बुरहान वानी की बरसी को लेकर भी पूरे राज्य में सुरक्षाबलों को अलर्ट रखा गया है।