आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने पटना में मीडिया के लिए एक वीडियो चलाया जिसमें कथित तौर पर बिहार के मंत्री जीवेश मिश्रा एक पत्रकार के साथ बदसलूकी करते दिख रहे हैं। RJD नेता ने पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा पर निशाना साधा है।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को शुरू करने से पहले, मैं आपके सामने बिहार के शहरी विकास और आवास मंत्री जीवेश मिश्रा की करतूतों को रखना चाहता हूं। उन्हें एक फर्जी ड्रग मामले में भी दोषी पाया गया है। मंत्री रहते हुए उन्होंने एक गंभीर अपराध किया है और मैं आपके सामने उसका वीडियो पेश करता हूं। जब मंत्री जी अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर थे तो एक पिछड़े समुदाय से आने वाले पत्रकार ने उनसे सड़कों के बारे में सवाल पूछा। मंत्री जी ने उनके साथ मारपीट की और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।”
तेजस्वी ने कहा, “बिहार में पूरी तरह अराजकता है, क्या इस मुख्यमंत्री को पता है कि मंत्री को एक फर्जी ड्रग मामले में दोषी ठहराया गया है? प्रधानमंत्री आज यहां आ रहे हैं। क्या इस पत्रकार की मां नहीं है? क्या उसे न्याय मिलेगा? आप (प्रधानमंत्री) अपने बारे में तो बोलेंगे लेकिन क्या आप इस पत्रकार को न्याय दिलाएंगे और मंत्री को बर्खास्त करेंगे? क्या मंत्री के खिलाफ एफआईआर होगी? क्या उन्हें सजा मिलेगी?
वहीं, इससे पहले एक कार्यक्रम में आरजेडी नेता ने कहा था कि सभी 243 सीटों पर तेजस्वी चुनाव लड़ेगा। दरअसल, विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता सीट शेयरिंग के मुद्दे पर मंथन कर रहे हैं। महागठबंधन में शामिल सभी घटक दल चुनाव के दौरान ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की ख्वाहिश रख रहे हैं। इस बीच तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर के कांटी में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे जहां उन्होंने मंच से कहा था कि सभी 243 सीटों पर तेजस्वी चुनाव लड़ेगा चाहे मुजफ्फरपुर हो, कांटी हो या बोचहां हो।
सीट बंटवारे पर कांग्रेस के कड़े रुख और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में किसी को भी पेश करने की अनिच्छा के बीच, विपक्ष की ओर से सबसे संभावित मुख्यमंत्री के रूप में देखे जा रहे राजद नेता तेजस्वी यादव के इस बयान से सियासी पारा चढ़ गया है।
पढ़ें- जाम में फंसे बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर, खुद किया ट्रैफिक मैनेजमेंट