टि्वटर पर मंगलवार (14 जून) को DEAR शब्द को लेकर केंद्र मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के बीच काफी विवाद हुआ। यह विवाद अशोक चौधरी के शिक्षा प्रणाली पर पूछे गए एक सवाल से शुरू हुआ था जिसमें उन्होंने स्मृति ईरानी के लिए डीयर शब्द का इस्तेमाल किया था। इसपर स्मृति ईरानी भड़क गई और पूछे गए सवाल का जवाब देने की जगह कुछ और ही बोल गईं। इसके बाद तो कई लोग इस विवाद में कूद पड़े। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी थोड़ी छेडखानी करने का मन बनाया हुआ था।

मामला जिस वक्त पूरा गर्म था और स्मृति ईरानी विकास पर्व के लिए बिहार आई हुई थीं उसी वक्त डिप्टी सीएम ने यह ट्वीट किया।

इसमें लिखा था, ‘डीयर मैडम स्मृति ईरानी जी, आपको बिहार में देखकर अच्छा लगा। obc जानना चाहते हैं कि आप उन लोगों को प्रोफसर और असिसटेंट प्रोफेसर बनने के लिए कोटा देंगी या नहीं?’

इसके साथ ही तेजस्वी ने एक और ट्वीट किया। उसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं जानना चाहता हूं कि क्या डीयर कहना सच में वर्जित है या फिर यह सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि मंत्री दलित जाति से थे।’

READ ALSO: पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें


मामला इस ट्वीट से शुरू हुआ था।

इसके जवाब में स्मृति ईरानी ने यह ट्वीट किया।