बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे विधेयक को ब्लैकमेल करने का तरीका बताया है। उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को लेकर ये बिल ला रही है। वहीं उन्होंने यात्रा को लेकर भी कहा कि बिहार की जनता बहुत जागरूक है। आने वाले दिनों में जनता एनडीए के लोगों को करारा जवाब देगी।

बिहार में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘मोदी सरकार इसे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के लिए ला रहे हैं। उनका एक ही काम है, ब्लैकमेल करना। अगर ईडी के मामलों में पीएमएलए लगा दिया जाए, तो जल्दी जमानत नहीं मिल सकती। ये अत्याचार के हथकंडे हैं। देश बनाने के बजाय, वे इसे बिगाड़ रहे हैं।’

नीतीश की सरकार हो चुकी है खटारा – तेजस्वी

वहीं बिहार में महागठबंधन द्वारा चलाई जा रही यात्रा को लेकर उन्होंने कहा, ‘बिहार के लोग जागरूक नागरिक हैं। वे अपने अधिकारों को जानते हैं। जिस तरह से ‘मतदाता बचाओ अधिकार यात्रा’ चल रही है, हमें जनता का पूरा समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। यह एक ऐतिहासिक यात्रा है। बीजेपी और चुनाव आयोग के लोग बेनकाब हो गए हैं। आने वाले दिनों में बिहार की जनता मौजूदा सरकार को करारा जवाब देगी।’

‘कोई भी जयचंद मेरी नजरों से बच नहीं सकता’, तेज प्रताप बोले- पांच में से एक बिहार छोड़कर भागने वाला है

उन्होंने यह भी कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो चाहें कर लें, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलने वाला। बिहार की जनता एनडीए की असलियत समझ चुकी है। गरीबी, भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था, पलायन, बिहार में न निवेश है, न कारखाना, न चीनी मिल और न ही जूट मिल लग रही है। लोग परेशान और हताश हैं। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है। लोग इस ‘खटारा सरकार’ से मुक्ति चाहते हैं और एक नया बिहार बनाना चाहते हैं। बिहार की जनता इस बार बदलाव लाएगी।’