बिहार के पूर्व उपमुख्यमंंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन भर दिया। अपने नामांकन में तेजस्वी ने अपनी संपत्ति का भी ब्योरा दिया है। तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार, पिछले पांच सालों में उनकी इनकम लगातार बढ़ी है। इनकम टैक्स रिटर्न में उनके द्वारा साल 2024-2025 में 11,46,610 रुपये आय दर्शायी गयी है।

सालइनकम टैक्स में दर्शायी गयी इनकम
2020-212,14,350
2021-20223,76,090
2022-20234,74,370
2023-20247,12,010
2024-202511,46,610

तेजस्वी यादव के पास 6.12 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति और 1.88 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनकी पत्नी राजश्री 59.69 लाख रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। तेजस्वी की बेटी कात्यायिनी के नाम पर 31.70 लाख रुपये और बेटे इराज के पास 8,99,000 रुपये की संपत्ति है।

हलफनामे में तेजस्वी यादव ने बताया है कि उनके पास 1,50,000 रुपये कैश है जबकि उनकी पत्नी के राजश्री के पास एक लाख रुपये और बेटी कात्यायिनी के पास 25,000 रुपये कैश है। तेजस्वी यादव के पास 200 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 480 ग्राम सोना और दो किलोग्राम चांदी है।

तेजस्वी यादव के कितनी देनदारी?

तेजस्वी यादव के नाम पर 55.55 लाख रुपये की देनदारी है। ये देनदारियां उनके भाई तेज प्रताप यादव और मां राबड़ी देवी के साथ लिए गए संयुक्त ऋणों का हिस्सा हैं। तेजस्वी यादव से संबंधित कुल सरकारी बकाया 1.35 करोड़ रुपये बताया गया है।

तेजस्वी के परिवार के पास कितनी ज्वेलरी?

नामज्वेलरीवैल्यू (रुपये में)
तेजस्वी यादव200 ग्राम गोल्ड17,13,000
राजश्री480 ग्राम गोल्ड और 2 किलो चांदीक्रमश: 41,11,200 और 1,70,000
कात्यायिनी यादव200 ग्राम गोल्ड और एक किलो चांदीक्रमश: 17,13,000 और 85,000
इराज यादव100 ग्राम गोल्ड और 500 ग्राम चांदीक्रमश: 8,56,500 और 42,500

यह भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: RJD के गढ़ राघोपुर में किसकी हवा- तेजस्वी या प्रशांत किशोर?