Bihar News: देश के 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इन चुनावों को लेकर राज्यों में एक नवंबर को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। इस दिन बिहार के गोपाल गंज विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंच से जोरदार भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और अपने पिता लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चल रही जांच को लेकर भावुक भी हुए। तेजस्वी ने कहा बीमार हैं बुढ़ापा आ गया है लेकिन फिर बीजेपी के सामने झुके नहीं और लड़ाई जारी है।
मंच से जनता को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा आखिर कितनी जांच बाकी है। रोज छापा पर छापा जिस दिन हमारी सरकार बननी थी उस दिन भी ये बीजेपी वाले लगातार छापेमारी कर रहे थे। बीमार हैं उम्र ज्यादा हो जाने की वजह से बीमारियों ने घेर लिया है और उस पर केंद्र सरकार की एजेंसियों ने लगातार उन्हें जांच के बहाने परेशान कर रखा है।
बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में डटे हुए हैं लालू जी
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि लालू जी इस हालात में भी लगातार लड़ाई में डटे हुए हैं उनकी लड़ाई अभी भी जारी है किनके लिए? हमारे अल्पसंख्यक भाइयों के लिए जो कमजोर हैं। पिछड़े तबके के गरीबों और दबे कुचलों के लिए चाहे वो हिन्दू हो चाहे वो मुसलमान हों अगर वो मुख्य धारा से पीछे तो लालू जी उन्हीं लोगों के लिए खड़े हैं। यही उनकी लड़ाई यही उनका संघर्ष है इसके बावजूद भी वो कभी बीजेपी के सामने झुके नहीं है और इस मंच से मैं इस बात का ऐलान करता हूं कि अगर मेरे पिता देश में सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लड़ते रहे तो उनका बेटा भी झुकने को तैयार नहीं है।
RJD के सभी बड़े फैसले अब तेजस्वी ले रहे हैं
वहीं आपको बता दें कि अभी कुछ समय पहले हुई राष्ट्रीय जनता दल की कार्यकारिणी की बैठक में इस बात का फैसला भी लालू यादव ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों के सामने सुना दिया था कि अब पार्टी के बड़े फैसले तेजस्वी यादव लेंगे। फिलहाल तेजस्वी यादव और महागठबंधन के लिए गोपालगंज का उपचुनाव जीतना प्रतिष्ठा का मामला बन चुका है। अब देखना ये है कि इस उपचुनाव पर कौन बाजी मारता है?