बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मचे सियासी घमासान के बीच उनके भाई तेजस्वी यादव का बड़ा बयान आया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि रोहिणी आचार्य के द्वारा दिया गया त्याग आज के समय में दुर्लभ है। वो मेरी बड़ी बहन हैं। उन्होंने मुझे पाला है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करने हुए कहा है, “ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, लेकिन हम इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाते। हमारा ध्यान सिर्फ बिहार के विकास पर है। रोहिणी दीदी मेरी बड़ी बहन हैं। उन्होंने मुझे पाला है। उनके द्वारा दिया गया त्याग आज के समय में दुर्लभ है। उन्होंने मेरे पिता को अपनी किडनी दान कर दी थी। छपरा की जनता चाहती थी कि उन्हें छपरा से टिकट मिले, और लालू जी ने लोगों की मांग और पार्टी कार्यकर्ताओं के सुझाव सुने और उन्हें टिकट दिया। रोहिणी पार्टी को मजबूत कर रही हैं और हमारा आत्मविश्वास बढ़ा रही हैं।”

तेजस्वी की सीट पर संजय यादव के बैठने के बाद शुरू हुआ था घमासान

दरअसल बीते कुछ दिनों पहले तेजस्वी यादव द्वारा निकाली जा रही ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान एक बस को रथ के रूप में तैयार की गई थी। उस बस के मुख्य सीट पर राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव के बैठने को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया था। जिस पर रोहिणा की एक के बाद एक प्रतिक्रिया ने आग में घी डालने का काम किया। अपने पोस्ट के जरिए रोहिणी ने यहां तक कह दिया था कि वो अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करेंगी। उनको पद का कोई लालच नहीं है।

तेज प्रताप ने लांच की नई पार्टी, पिता लालू को किया दरकिनार, निर्वाचन आयोग ने दिया ये चुनाव चिन्ह

लालू के बड़े बेटे और राजद से निष्कासित बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ का ऐलान किया है। उन्होंने अपने पार्टी के बैनर पर अपने परिवार के किसी भी व्यक्ति को स्थान नहीं दिया है। तेज प्रताप की पार्टी को निर्वाचन आयोग ने ‘ब्लैक बोर्ड’ चुनाव चिन्ह के रूप में आवंटित किया है।