बिहार में राजनीति एक बार फिर पलटी मार चुकी है। कुछ दिन पहले सत्ता का सुख भोग रहे तेजस्वी यादव अब विपक्ष में आ चुके हैं। उनकी तरफ से लगातार सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी पर वार किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि एक बार फिर पलटी मारी जाएगी। वैसे तेजस्वी की तरफ से तो यहां तक कहा गया है कि सीएम नीतीश कुमार ने उनके माता-पित से हाथ जोड़कर माफी मांगी थी।
तेजस्वी यादव ने कहा है जब पिछली बार नीतीश कुमार ने एनडीए से पलटी मारी थी, वे उनके पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी के पास आए थे। उनकी तरफ से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी गई थी। तेजस्वी के मुताबिक नीतीश ने तब कहा था कि बीजेपी उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही थी। पूर्व डिप्टी सीएम ने जोर देकर कहा कि वे निजी तौर पर पहले नीतीश फिर साथ लेने के लिए राजी नहीं थे। लेकिन जब कई नेताओं से बात हुई और बड़े उदेश्यों पर नजर रखी गई, नीतीश को साथ लेने का फैसला हुआ।
पूर्व डिप्टी सीएम तो अभी भी तंज कसते हुए कह रहे हैं कि बीजेपी को भी नहीं पता कि नीतीश कब पलटी मार जाएं। वे लगातार पीएम मोदी से पूछ रहे हैं कि क्या वे नीतीश को लेकर कोई गारंटी दे सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस समय तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं। उनकी तरफ से राहुल गांधी के साथ बकायदा जीप में सफर किया गया है। दोनों ही नेताओं ने बिहार की मशहूर डिश लिट्टी चोखा का स्वाद भी लिया है।
वैसे एक तरफ तेजस्वी अगर नीतीश पर हमलावर हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिहार की एनडीए सरकार अब आरजेडी को घेरने की तैयारी कर रही है। बिहार सरकार की ओर से राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पिछली सरकार में उनके करीबी मंत्रियों के अधीन विभागों के कामकाज की समीक्षा के आदेश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग के कामकाज और उनके द्वारा लिये गये निर्णयों की समीक्षा की जायेगी।