बिहार के विधानसभा चुनाव में हर बार की ही तरह इस बार भी तमाम तमाम राजनीतिक दलों ने नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट दिया है। आरजेडी से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की साली को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बना दिया है। 

तेज प्रताप यादव की साली का नाम डॉक्टर करिश्मा राय है और उन्हें परसा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। 

डॉ. करिश्मा पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की सगी चचेरी बड़ी बहन हैं। ऐसे में आरजेडी के द्वारा करिश्मा को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर बिहार के राजनीतिक गलियारों में भी खूब चर्चा हो रही है। 

तेजस्वी यादव के पास कितनी संपत्ति? पिछले पांच सालों में लगातार बढ़ा इनकम का ग्राफ

लालू प्रसाद यादव ने कुछ महीने पहले पहले ही तेज प्रताप यादव और को परिवार और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। 

परसा विधानसभा सीट पर करिश्मा के परिवार को कई बार जीत मिल चुकी है। यहां से दारोगा राय कई बार चुनाव जीते। दारोगा राय की पत्नी पार्वती देवी और करिश्मा के चाचा और तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय भी यहां से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच चुके हैं। 

अदालत में चल रहा तलाक का मामला

ऐश्वर्या राय और तेज प्रताप यादव के तलाक का मामला अभी भी अदालत में चल रहा है। 2018 में दोनों की शादी हुई थी लेकिन कुछ वक्त बाद ही दोनों के बीच अनबन होने लगी और तेज प्रताप यादव ने अदालत में तलाक की अर्जी दायर कर दी थी। 

बिहार के सबसे अमीर और गरीब विधायक कौन है?