बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। महागठबंधन ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसको लेकर जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि तेजस्वी छोटे भाई हैं तो हम केवल आशीर्वाद ही दे सकते हैं।

तेज प्रताप यादव का पहला रिएक्शन

तेज प्रताप यादव ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, “जब तक हम वहां पर थे, तब तक हमने उनको आशीर्वाद दिया। अब छोटे भाई हैं तो आशीर्वाद ही दे सकते हैं, सुदर्शन चक्र तो चला नहीं सकते। मुख्यमंत्री बनना, न बनना यह सब जनता के हाथ में है। जनता ही मुख्यमंत्री बनाती है। जनता अगर चाह जाएगी तो मुख्यमंत्री बन जाएंगे।”

तेज प्रताप के खिलाफ आरजेडी ने उतारा है उम्मीदवार

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव दोनों चुनावी मैदान में हैं। तेजस्वी यादव आरजेडी के टिकट पर राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं तेज प्रताप यादव जनशक्ति जनता दल के टिकट पर महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। तेजस्वी यादव राघोपुर से ही विधायक हैं तो वहीं तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। हालांकि तेज प्रताप यादव 2015 में महुआ विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं।

‘कुछ लोग खुद को जननायक कह रहे, असली…’, नीतीश कुमार का राहुल गांधी पर करारा हमला

दिलचस्प बात यह है कि तेज प्रताप यादव के खिलाफ भी तेजस्वी यादव ने राजद के उम्मीदवार को टिकट दिया है। तेज प्रताप यादव के खिलाफ राजद के मुकेश कुमार रौशन चुनाव लड़ रहे हैं। मुकेश कुमार रौशन पहले भी महुआ विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। 2020 में वह राजद के टिकट पर महुआ विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे। मुकेश कुमार रौशन पेशे से डेंटल सर्जन हैं। मुकेश कुमार रौशन, तेजस्वी यादव के काफी करीबी माने जाते हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।