लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप बीते काफी समय से पत्नी ऐश्ववर्या से तलाक लेने की खबरों के चलते सुर्खियों में थे। तलाक के फैसले पर परिवार का समर्थन न मिलने के कारण वह घरवालों से अलग रह रहे थे। अपने अलग घर के लिए तेज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन भी किया था। जिस पर तेज ने कहा था कि, चाचा, मुझे घर नहीं मिलेगा! लेकिन अब लालू से परमीशन और नीतीश कुमार की मदद से तेज को नया घर मिला गया है।
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को राजधानी पटना में आवास आवंटित किया गया है। तेज परिवार में चल रही अनबन के बाद से ही अपने पुराने आवास 10 सर्कुलर रोड पर नहीं रह रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नया घर देने की अपील की थी। इसके लिए बाकायदा उन्होंने फोन भी किया था। उन्होंने कहा था कि चाचा, मुझे घर नहीं मिलेगा। जिस पर सरकार की तरफ से उनकी गुजारिश मान ली गई। अब तेज प्रताप स्ट्रैंड रोड पर स्थित सरकारी आवास में रहेंगे।
तेज को आवंटित किए गए इसी आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश भी कुछ महीने गुजार चुके हैं। नीतीश यहां मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद रहे थे लेकिन भाजपा के साथ गठबंधन कर फिर से मुख्यमंत्री बन वह सीएम हाउस में शिफ्ट हो गए। हालांकि भले ही तेज का घर बदल गया हो पर वह परिवार के कुछ मीटर की दूरी पर ही रहेंगे। लालू का परिवार 10 सर्कुलर रोड़ के आवास पर रहता है।
कुछ समय पहले ही तेज प्रताप ने सरकार को एक नया आवास आवंटित करने के लिए पत्र भी लिखा था। लेकिन इस पर कोई उत्तर न मिलने पर तेज ने सीधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन कर दिया। उन्होंने फोन पर कहा, चाचा, मुझे घर नहीं मिलेगा! हालांकि नीतीश ने लालू यादव की इच्छा पर तेज को घर आवंटित करा दिया। तेज को यह घर बिहार सरकार का पूर्व मंत्री होने के नाते दिया गया है।
इससे पहले बिहार सरकार में शामिल राजद से नाता तोड़ अलग हुए जेडीयू मुखिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए तेज ने अपने घर के बाहर नो एंट्री का बोर्ड लगवा दिया था। उस समय सरकार में तेज प्रताप स्वास्थ्य मंत्री और उनके भाई तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे।