बिहार में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बुधवार को आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव अपने पिता व आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची पहुंचे। रांची रवाना होने से पहले तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान वह मीडियाकर्मियों पर बिफर गए।
दरअसल, मीडियाकर्मी ने सवाल पूछा कि कहा जा रहा है कि लालू यादव आपके बयानों को लेकर नाराज हैं। इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि नहीं, नाराज कहां हैं ये सब अफवाह आप लोगों के जरिए उड़ती है। परिवार में आप लोग आग लगाने का काम करते हैं। मीडिया के लोग ऐसा करते हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब साजिश है और सुशांत सिंह राजपूत की हत्या में सब साजिश है। साजिश के तहत उनकी हत्या की गई है।
तेजप्रताप यादव ने जीतन राम मांझी के महागठबंधन छोड़ने पर कहा कि लालू जी ने ही उन्हे बनाया था। वही तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच लड़ाई की खबरों पर तेजप्रताप ने कहा कि मीडिया के लोग लड़ाई लगाते है@TejYadav14 @yadavtejashwi @RJDforIndia @patna_RJD @JitanramMajhi @laluprasadrjd pic.twitter.com/tO5L8p489I
— @KashishBihar (@KashishBihar) August 26, 2020
पत्रकार ने सवाल किया कि जीतन राम मांझी अपना ठीकरा लालू यादव पर फोड़ रहे हैं और कह रहे हैं कि लालू यादव दलित विरोधी हैं। इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी तो पहले हमारी ही पार्टी में थे ना। लालू जी ही तो उनको बनाए थे। सर्व समाज हमारे साथ है संगठन के साथ है। बिहार की जनता से आप पूछने का काम कीजिए। नेता लोग क्या बताएंगे। जनता से पूछिए। वहीं ,पत्रकार के सवाल पर कि क्या रघुवंश प्रसाद और रामा सिंह साथ आ जाएंगे। इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि सब लोग साथ में हैं।
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व सांसद रामा सिंह की आरजेडी में शामिल होने की अटकलें तेज है। वहीं, रामा सिंह के पार्टी में आने की अटकलों को लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।