राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी आज यानी शनिवार (12 मई) को पटना में हो रही है। इस शादी के लिए बेहद ही खास इंतजाम किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुलायम सिंह यादव के खास रसोइये तेज की शादी का किचन संभाल रहे हैं, जिन्होंने अखिलेश यादव की शादी में व्यंजन तैयार करवाए थे। इस शादी में केवल शाकाहारी भोजन ही बन रहा है।

शादी का मुख्य आयोजन स्थल पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में 10 हजार लोगों के खाने के इंतजाम किए जा रहे हैं। अलग-अलग क्षेत्रों से विशेषज्ञ रसोइयों को खाना बनाने के लिए बुलाया गया है। आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि आने वाले आगंतुकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं को विशेष दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि अतिथियों को शाकाहारी और लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे।

आरजेडी के एक नेता ने बताया कि सभी रसोइये (खाना बना रहे कारीगर) उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से बुलाए गए हैं। आगंतुकों के लिए बिहारी लिट्टी-चोखा, चाट का इंतजाम कराया गया है तो छोला-कुलचा और लजीज राजमा का भी अतिथि स्वाद चखेंगे। कानपुर से आए रसोइयों द्वारा लजीज इमरती और मिठाई बनाई गई है, वहीं अतिथियों को आगरा का पराठा भी परोसा जाएगा।

वहीं आरजेडी के एक नेता ने बताया कि शादी का शुभलग्न 11 बजे रात से तीन बजे सुबह तक है, इस कारण शादी की सारी रस्में इसी बीच संपन्न हो जानी है। इसके बाद सूर्योदय के पूर्व ही अपने पिता के घर से ऐश्वर्या की विदाई हो जाएगी। परंपरा के मुताबिक, ऐश्वर्या डोली में बैठकर अपने पति के घर पहुंचेंगी। इसके लिए विशेष डोली का निर्माण कराया गया है। कहा जा रहा है कि दूल्हे बन तेजप्रताप भी पालकी पर सवार होकर ही अपने होने वाले सुसराल पहुंचेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने खास निर्देश दिया है कि इस शादी में उन सारी परंपराओं का निर्वाह किया जाए, जो उनके पूर्वजों द्वारा किया जाता था। कहा जा रहा है कि शादी की हर रस्म निभाने के लिए बुजुर्ग महिलाओं से परामर्श भी लिया जा रहा है।