बीते दिनों राजद में दरकिनार किए जाने का आरोप लगाने वाले बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के मन का गुबार एक बार फिर फूट पड़ा है। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि ‘आरजेडी में आरएसएस, बजरंग दल के जो नेता घुसे हुए हैं, उन लोगों को उनसे जलन होती है।’ तेज प्रताप ने कहा कि ‘उन्होंने तो गांधी मैदान में ही अर्जुन को मुकुट पहना दिया था और अब वह एक तीर से 10 -10 निशाने लगाएंगे।’

बता दें कि तेज प्रताप यादव पार्टी में अपनी अनदेखी किए जाने से नाराज हैं। यही वजह है कि तेज प्रताप ने बीते दिनों पार्टी के कुछ नेताओं पर पार्टी में फूट डालने के आरोप लगाए थे और कहा था कि पार्टी में उनका अपमान किया जा रहा है। राजद नेता उनकी बात नहीं सुन रहे हैं और उनकी सलाह और आदेश भी नहीं मान रहे हैं। हालांकि वह अपने भाई तेजस्वी यादव का लगातार समर्थन कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए भी लिखा था कि ‘मेरा सोचना है कि मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारका चला जाऊं। अब कुछेक चुग्लों को कष्ट हो रहा है कि कहीं मैं किंगमेकर ना कहलाऊं।’ लेकिन तेज प्रताप की नाराजगी देखते हुए माना जा रहा है कि राजद में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

कुछ दिनों पहले तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर कई मैसेज लिखकर अफवाहों का बाजार फिर से गरम कर दिया था। अपने एक संदेश में तेज प्रताप यादव ने कहा था कि कुछ नेता उनका नाम खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत भी की लेकिन तेज प्रताप के अनुसार, उनकी बात नहीं सुनी जा रही है जिस कारण वह काफी दबाव में हैं और यदि परिस्थिति नहीं बदली तो वह राजनीति से संन्यास भी ले सकते हैं। हालांकि बाद में तेज प्रताप यादव ने अपना अकाउंट हैक होने की बात कहकर अपने बयानों से पल्ला झाड़ने की कोशिश की थी। ऐसे वक्त में जब आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और तेजस्वी यादव पार्टी को मजबूत करने की कोशिशों में जुटे हैं। तेज प्रताप यादव की नाराजगी पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।