Bihar Election News: राजद से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव लगातार अपने भाई के मुश्किलें बढ़ाने वाले बयान दे रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होंने खुलकर अपने भाई और कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल पर निशाना साधा है। तेजप्रताप यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को तार-तार करने निकले हैं।”
उन्होंने इसी पोस्ट पर आगे कहा, “…जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली गलौज किया गया है, यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं।”
तेजप्रताप यादव ने आगे कहा, “मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है। अपने आसपास के जयचंदों से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा। अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा।”