नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इसे लेकर विपक्ष एक बार फिर से सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगा रहा है। इसी बीच एक डिबेट में कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला और बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला के बीच जोरदार बहस देखने को मिली।
दोनों भाईयों के बीच जारी जुबानी जंग में दोनों ने ईडी-कांग्रेस के अलग-अलग नाम भी रखे। ईडी को लेकर जब तहसीन पूनावाला से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- “ईडी का हमने नया नाम रखा है एक्सटेंडेड डिपार्टमेंट ऑफ भारतीय जनता पार्टी… ईडी ने 2014 से 2020 तक 1027 रेड किए, जिसमें ईडी का कन्विक्शन महज 23 है। सीबीआई का बता दूं, जबसे मोदी जी बने 121 पॉलिटिकल मामले उन्होंने दर्ज किया, 41 केस में उन्होंने आजतक चार्जशीट भी फाइल नहीं की, कन्विक्शन रेट 0 है।”
आगे तहसीन ने हेराल्ड केस को लेकर कहा कि उनकी पार्टी ऐसे नोटिसों से घबराने वाली नहीं है। ईडी ने बुलाया तो जाएंगे। डरेंगे क्यों? आगे कांग्रेस नेता ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि इस पार्टी के तो राष्ट्रीय अध्यक्ष कैमरे पर घूस लेते हुए दिखे थे। वहीं जब इनके आरोपों का जवाब देने के लिए इनके भाई और बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला मैदान में उतरे तो उन्होंने कांग्रेस को एक अलग नया नाम दे दिया।
शहजाद ने कहा- “भ्रष्टाचारियों के बीच में कोई नहीं बोलता सीधे कार्रवाई होती है, INC का मतलब इंडियन नेशनल कांग्रेस नहीं आई नीड करप्शन है। कांग्रेस दो बार गई थी कोर्ट कि हमारा ये जो मामला है खारिज कर दो, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि इसपर कार्रवाई होगी। आप कह रहे हैं ना ईडी ने ये केस बंद करवा दिया है, आप मुझे कोई ऑफिशियल ऑर्डर दिखा दीजिए। ये जनता का माल सोनिया राहुल की जेब में डाल है।”
दोनों भाई न्यूज 18 इंडिया के इस डिबेट में लगातार वार-पलटवार करते दिखे। बता दें कि राहुल गांधी को दो जून को और सोनिया गांधी को आठ जून को ईडी ने पेश होने के लिए कहा था। हालांकि विदेश में रहने के कारण राहुल गांधी दो जून को उपस्थित नहीं हो पाए थे। इसके बाद ईडी ने उन्हें फिर से 13 जून को पेश होने के लिए कहा है।