Nagpur Delivers Baby: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में कथित यौन शोषण की शिकार 15 वर्षीय एक लड़की ने यूट्यूब वीडियो देखने के बाद अपने घर में एक बच्ची को जन्म दिया और नवजात की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की का एक ऐसे व्यक्ति द्वारा यौन शोषण किया गया, जिससे वह सोशल मीडिया पर परिचित थी। अधिकारी ने कहा कि लड़की ने प्रेग्नेंसी की बात अपनी मां से छिपाई रखी। उसने अपनी को बताया कि उसे कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हैं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

लड़की ने यूट्यूब वीडियो देखकर दिया बच्ची को जन्म फिर मार डाला

मामले की किसी को भनक न लगे इसके लिए अंबाझरी इलाके की रहने वाली लड़की के दिमाग में होम डिलीवरी का आइडिया आया। उसने यूट्यूब वीडियो देखना शुरू कर दिया। अधिकारी ने कहा कि यूट्यूब वीडियो देखकर उसने दो मार्च को अपने घर में एक बच्ची को जन्म दिया और तुरंत ही नवजात की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को उसने अपने घर के एक बक्से में छिपा दिया।

लड़की ने मां से छिपाई बात

जब उसकी मां घर लौटी तो उसने लड़की से उसके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि लड़की ने आपबीती अपनी मां को बताई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का आरोप तय किया जाएगा। आगे की जांच अभी जारी है।

यूपी के उन्नाव में रेप पीड़िता ने अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म

बता दें, ऐसी एक घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से सामने आई। यहां नाबालिग रेप पीड़िता (Rape Victim) ने बच्चे को जन्म दिया है। इस लड़की की उम्र 15 साल है। लड़की ने एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल ने पुष्टि की कि मां-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। लड़की को शुक्रवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में भर्ती कराया गया था। पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने बच्ची के जन्म के बाद मीडिया को बताया कि उनके इलाके में रहने वाले 17 वर्षीय लड़के ने नौ महीने पहले उनकी बेटी के साथ रेप किया था। आरोपी फिलहाल बाल कारागार में बंद है।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 06-03-2023 at 17:03 IST