आईपीएल मैच फिक्सिंग (IPL Match Fixing) के आरोप में सजायाफ्ता टीम इंडिया (Team India) में खेल चुके क्रिकेटर एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने के संकेत दिए हैं। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में श्रीसंत ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में वे तिरुवनंतपुरम से सीनियर कांग्रेस लीडर शशि थरूर (Shashi Tharoor) के खिलाफ लड़ेंगे। श्रीसंत ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने के संकेत दिए, हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी माना कि थरूर ही वो शख्स हैं जिन्होंने मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया था।

पहले लड़ चुके हैं विधानसभा चुनावः श्रीसंथ ने 2016 में ही बीजेपी जॉइन कर ली थी। इसके साथ ही मार्च 2016 में बीजेपी ने केरल विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट देने का भी ऐलान कर दिया था। श्रीसंत ने तिरुवनंतपुरम से ही विधानसभा चुनाव लड़ा था, हालांकि वो चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर पाए।

2020 तक प्रतिबंधित हैं श्रीसंथः 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में फिक्सिंग के आरोपों के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन पर आजीवन प्रतिबंध (Lifetime Ban) लगा दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड से इस प्रतिबंध की समीक्षा करने के लिए कहा था, जिसके बाद हाल ही में प्रतिबंध की सीमा घटाकर 7 साल कर दी गई थी, इसके मुताबिक अब 2020 में उन पर लगा प्रतिबंध खत्म हो जाएगा। हालांकि फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटने को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

National Hindi News, 29 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

मां-बेटे की कसम खाकर बोले- कुछ नहीं कियाः फिक्सिंग के आरोपों को एक बार फिर खारिज करते हुए क्रिकेटर ने कहा, ‘मेरा बच्चा बीमार है और मेरा एक मैच देखने की उम्मीद कर रहा है। एक पैर गंवा चुकी मेरी मां मुझे खेलते हुए देखने की उम्मीद छोड़ चुकी है। मैं दोनों की कसम खाकर कहता हूं मैंने कुछ नहीं किया।’