ऑस्ट्रेलिया में 3-0 की क्लीन स्वीप के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम मंगलवार से यहां शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच में नए खिलाड़ियों से भरी श्रीलंका के खिलाफ भी अपनी विजयी लय को जारी रखना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार जीत के बाद ये तीन मैच मेजबानों के लिए इस महीने के अंत में बांग्लादेश में होने वाली एशिया कप टी20 चैंपियनशिप और मार्च-अप्रैल में टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए बेहतरीन मंच साबित होंगे।
भारतीय टीम यह टी20 सीरीज जीतकर आइसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप तालिका में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखने की भी कोशिश करेगी जिस पर वह पिछले हफ्ते आस्ट्रेलिया पर क्लीन स्वीप के बाद काबिज हुई थी। मेजबानों को हालांकि अपने टैस्ट कप्तान विराट कोहली की कमी निश्चित रूप से खलेगी जो आस्ट्रेलिया में टी20 शृंखला के दौरान और इससे पहले हुई वनडे शृंखला में लाजवाब फार्म में थे। कोहली जैसे शीर्ष खिलाड़ी की अनुपस्थिति के बावजूद गत टी20 विश्व चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखती है। चयनकर्ताओं ने इस सीरीज से अहम एशिया कप और टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कोहली को आराम देने का फैसला किया।
आस्ट्रेलिया में बेहतरीन फार्म में रहने वाले रोहित शर्मा और शिखर धवन के रूप में भारत के पास दाएं-बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी है जिन्होंने टीम को लगातार अच्छी शुरुआत दिलाई है। बल्लेबाजी क्रम में सुरेश रैना, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के अलावा फिट हुए अजिंक्य रहाणे और मनीष पांडे शामिल हैं। पांडे ने आस्ट्रेलिया में अंतिम वनडे में विजयी पारी खेली थी लेकिन वे इसके बाद हुई टी20 सीरीज में शामिल नहीं थे। पांडे एशिया कप और टी20 विश्व कप टूर्नामेंट से पहले टी20 प्रारूप में भी अपनी क्लास साबित करने के लिए बेताब होंगे, जिसके लिए वे टीम में जगह नहीं बना सके।
गेंदबाजी में भी ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेलने वाला वही आक्रमण मौजूद हैं, जिसमें भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं। हालांकि आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमरा की मौजूदगी में सीम गेंदबाजी के लिए वह पहली पसंद नहीं होंगे। मैचों का आयोजन ऐसी पिचों पर किया जा रहा है जो तेज गेंदबाजों के बजाय धीमे गेंदबाजों के मुफीद होंगी। ऐसे में भारत के अपने नियमित गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ उतरने की उम्मीद है जिसमें अनुभवी हरभजन सिंह भी मौजूद हैं जो ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों में अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे। आइपीएल नीलामी में सबसे ऊंची बोली हासिल करने वाले स्पिनर पवन नेगी भी टीम में हैं जो अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए बेकरार होंगे। वहीं मेहमान टीम अपने नियमित टी20 कप्तान लासिथ मालिंगा और टैस्ट कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के बिना यहां आई है।
जो चोटिल हैं जिससे टीम की अगुवाई बल्लेबाज दिनेश चांदीमल कर रहे हैं। अनुभवी आल राउंडर तिलकरत्ने दिलशान हाथ की चोट के कारण शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। श्रीलंकाई टीम में तेज गेंदबाज नुआन कुलशेखरा और स्पिनर रंगना हेराथ भी शामिल नहीं है जिससे कागज पर आक्रमण कमजोर हो गया है।
टीम में अनुभव की कमी की भरपायी करने के लिए श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने अनुभवी दिलहारा फर्नांडो को शामिल किया है जो 36 वर्ष के हैं। उन्हें घरेलू टी20 प्रतियोगिताओं में हालिया फार्म के आधार पर चुना गया है, जिसमें उन्होंने चार मैचों में 11 विकेट चटकाए। श्रीलंकाई टीम दो दिन पहले यहां आई है और रविवार को उन्होंने अभ्यास किया। भारतीय खिलाड़ी रविवार को ही यहां आए। अप्रैल 2014 में हुए टी20 विश्व कप के फाइनल के बाद छोटे प्रारूप में पहली बार दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी जिसमें श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी।
मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।
अंतिम एकादश टीम इनमें से चुनी जाएगी।
श्रीलंका : दिनेश चांदीमल (कप्तान), सेकुगे प्रसन्ना, मिलिंदा सीरीवर्दाना, धनुषा गुनतिलका, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, असेला गुणरत्ने, चामरा कापूगेदारा, दुशमंथा चामीरा, दिलहारा फर्नांडो, कासुन रजीता, सचित्रा सेनानायके, जेफ्रे वांदेरसे, निरोशन डिकवेला।
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमरा, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार और पवन नेगी।