महाराष्ट्र के पुणे में एक 26 साल के माली की गला काटकर की गई हत्या का राज़ जब खुला तो हर कोई चौंक गया। हत्या के आरोप में बिहार के एक शिक्षक को पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरा मामला शिक्षक की पत्नी के माली के साथ अफेयर से जुड़ा है। माली का नाम प्रवीण कुमार महतो था और वह बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मछही गांव का रहने वाला था। वह पुणे शहर के बावधान में एक सरकारी कार्यालय में माली के तौर पर काम करता था। यहीं बुधवार की सुबह उसे खून से लथपथ पाया गया था। 

हत्या का मामला सामने आने के तीन घंटे से भी कम समय में हिंजवडी पुलिस ने राजीव कुमार नथुनीप्रसाद सिंह और उसके साथी धीरज कुमार रामोद सिंह  को ठाणे के मानपाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। 

टीचर की पत्नी के फोटो कर दिए थे वायरल

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह माली प्रवीण महतो का गला किसी धारदार हथियार से काटा गया था और उसकी हत्या कर दी गई थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि उसका  मछही के ही राजीव कुमार की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जांच से पता चला है कि यह प्रेम प्रसंग चार साल पहले शुरू हुआ था। लेकिन हाल ही में अगस्त में राजीव कुमार की पत्नी और महतो की तस्वीरें गांव और आसपास के इलाकों में फोन मैसेंजर ग्रुप पर वायरल हो गई थीं। राजीव कुमार का मानना ​​है कि तस्वीरें महतो ने जानबूझकर वायरल की थी।

हत्या करने के लिए किया पुणे का सफर

जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि राजीव कुमार सोमवार को सिर्फ महतो की हत्या करने के लिए मुजफ्फरपुर से पुणे आया था। उसके साथ उसका एक दोस्त धीरज कुमार भी था। धीरज कुमार को महतो के ठिकाने के बारे में पता था। माना जा रहा है कि आरोपियों ने मंगलवार की आधी रात को सोते समय महतो की हत्या कर दी और फिर भाग गए।

हत्या का खुलासा होने के बाद हिंजेवाड़ी पुलिस ने मामले की जांच के लिए चार टीम बनाई थी। राजीव कुमार की भूमिका के बारे में सुराग मिलने के बाद उसकी तलाश शुरू की गई। पुणे और हाईवे पर लगे कई सीसीटीवी कैमरों और कॉल डेटा रिकॉर्ड के जरिए राजीव कुमार और धीरज कुमार को मनपाड़ा से पकड़ा गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने कहा, “राजीव कुमार ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मुजफ्फरपुर लौटने पर अपनी पत्नी की हत्या करने की योजना बना रहा था।”