असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने शुक्रवार (11 मार्च) को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनका प्रमुख मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य से किये गए कथित अन्याय के खिलाफ संघर्ष करना होगा। गोगोई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी लड़ाई प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गत दो वर्षों के दौरान असम और पूर्वोत्तर के प्रति किये गये अन्याय के खिलाफ है।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ‘‘ऐसा अन्याय किया जो पहले कभी नहीं किया गया जैसे विशेष दर्जा हटाना, वित्तपोषण स्वरूप में बदलाव, पूर्वोत्तर औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति हटाना, एवं अन्य।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी लड़ाई भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल के खिलाफ नहीं है। वास्तव में मुझे उन पर और राज्य से पार्टी के अन्य नेताओं पर तरस आती है। वे मोदी के सामने अपना मुंह भी नहीं खोल पाते।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि हम अपनी आवाज नहीं उठाएंगे तो कौन उठाएगा? राज्य से भाजपा सांसद केंद्र की ओर से किये जाने वाले अन्याय के खिलाफ अपना मुंह नहीं खोल पाते। क्या यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं कि वे अपनी आवाज उठायें और न्याय की मांग करें? लेकिन वे चुप रहते हैं।’’

