उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्थित फैमिली कोर्ट में मंगलवार (20 अगस्त) को एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी से तलाक दिलाने की गुहार लगाई। उसने बताया कि उसकी पत्नी उसे खाने में सिर्फ लड्डू देती है। ऐसे में उसे सुबह 4 लड्डू दिए जाते हैं और शाम को 4 लड्डू मिलते हैं। इसके अलावा खाने में कुछ नहीं मिलता। पति का कहना है कि उसकी पत्नी एक तांत्रिक के कहने पर ऐसा कर रही है।

पत्नी के तांत्रिक के वश में होने का लगाया आरोप: पति ने फैमिली कोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी एक तांत्रिक के इशारे पर ऐसा कर रही है। वह उसे सुबह 4 लड्डू और शाम को 4 लड्डू खाने के लिए देती है। इसके अलावा उसे कुछ और खाने के लिए नहीं दिया जाता है।

10 साल पहले हुई थी शादी: जानकारी के मुताबिक, पीड़ित शख्स की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी। उसके 3 बच्चे भी हैं। फैमिली कोर्ट में पीड़ित ने कहा कि अब मैं अपनी पत्नी के साथ नहीं रह सकता हूं। मुझे उससे किसी भी तरह निजात दिलाएं।

Bihar News Today, 21 August 2019: बिहार से जुड़ीं सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें

पति बीमार हुआ तो तांत्रिक के पास गई थी पत्नी: बताया जा रहा है कि पीड़ित शख्स कुछ समय से बीमार चल रहा था। ऐसे में उसकी पत्नी एक तांत्रिक के पास चली गई। जानकारी के मुताबिक, तांत्रिक ने पति को ठीक करने के लिए अजब उपाय बताया। उसने महिला से कहा कि वह अपने पति को लड्डू खिलाए। इसके बाद महिला सुबह-शाम अपने पति को लड्डू खिलाने लगी।

[bc_video video_id=”6065639493001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

फैमिली कोर्ट के अधिकारी भी परेशान: इस मामले ने फैमिली कोर्ट के अधिकारियों को भी परेशान कर दिया है। उनका कहना है कि हम दंपती की काउंसिलिंग कर सकते हैं, लेकिन महिला के अंधविश्वासी होने का इलाज नहीं कर सकते हैं। महिला को लगता है कि लड्डुओं से उसके पति का इलाज हो रहा है और इसके अलावा वह कुछ और मानने के लिए तैयार नहीं है।