तमिलनाडु के कोयंबटूर में 60 वर्षीय किसान ने कर्ज को लेकर बैंक के सामने आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।पुलिस ने बताया कि किसान को कहा गया था कि जब तक वह पूरा सामूहिक कर्ज नहीं चुकाएगा तब तक उसके गिरवी रखे संपत्ति के दस्तावेज वापस नहीं किए जाएंगे। हालांकि किसान कर्ज का कुछ हिस्सा चुकाना चाहता था।

जहर खाकर की खुदकुशीःपुलिस के मुताबिक यहां से 160 किलोमीटर दूर सलेम जिले के संकागिरी इलाके के कंगनापुरम निवासी भूपति यहां एक राष्ट्रीयकृत बैंक में जहर लेकर आया था। इस दौरान उसने अचानक जहर खाया और वहीं पर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

National Hindi News, 02 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

डेयरी खोलने के लिए तीन अन्य लोगों के साथ लिया था कर्जः पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार भूपति ने डेयरी खोलने के लिए तीन अन्य लोगों के साथ बैंक से कर्ज लिया था।पुलिस के मुताबिक जब काम में घाटा होने लगा तो उसने कथित रूप से कर्ज को चार हिस्सों में बांटना चाहा। भूपति अपने हिस्से का कर्ज चुकाकर अपने दस्तावेज वापस पाना चाहता था। इसके लिए वह गुरुवार को बैंक पहुंचा, लेकिन अधिकारियों ने उसे बताया कि दस्तावेज तभी मिलेंगे जब पूरा कर्ज चुका दिया जाएगा।पुलिस ने कहा कि इससे तनाव में आए भूपति ने बैंक के बाहर आकर जहर खा लिया। इस मामले को लेकर बैंक अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है और पुलिस भी ज्यादा जानकारी नहीं दे रही। कर्ज की राशि के बारे में भी नहीं बताया गया है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बैंक से लिए गए कर्ज को नहीं चुका पा रहे किसान द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसने यह कठोर कदम इसलिए उठाया क्योंकि बैंक अधिकारी ट्रैक्टर खरीद के लिए लिए गए ऋण को चुकाने के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे थे।