केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने तमिलनाडु में 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन को एक ‘अपवित्र’ गठबंधन करार दिया क्योंकि उनके अनुसार इन पार्टियों की मिलीभगत से 2जी स्पेक्ट्रम आबंटन घोटाला हुआ। यहां एक चुनावी रैली में राज्य भाजपा अध्यक्ष तमिलिसई सुंदरराजन के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आईं ईरानी ने कहा, ‘‘अपवित्र कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन पर नजर डालने पर हम पाते हैं कि जब इस देश के लोग कांग्रेस और द्रमुक गठबंधन के बारे में बात करतें है तो केवल यही याद ताजा होती है कि कैसे 2जी घोटाले ने पूरे देश को भयभीत कर दिया था।’’ सुंदरराजन चेन्नई में विरुगमबक्कम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और द्रमुक गठबंधन पर नजर डालने पर आप पाते हैं कि इन्होंने न केवल 2जी में भ्रष्टाचार किया, बल्कि देश के लिए हेलीकाप्टर खरीद को भी नहीं छोड़ा।’’
एम करुणानिधि के उत्तराधिकारी की अभी तक तलाश नहीं कर पाने के लिए द्रमुक का मखौल उड़ाते हुए ईरानी ने कहा, ‘‘उन्होंने अपने हाथों में उगते सूरत को पार्टी का प्रतीक बनाया है। लेकिन जब आप तमिलनाडु के लोगों से पूछते हैं कि कौन सा बेटा आगे बढ़ रहा है, वे आपको बताएंगे कि अभी तक द्रमुक के भीतर ही यह निर्णय नहीं हो पाया है कि कौन आगे बढ़ेगा और कौन पीछे छूटेगा।’’ केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि लोगों को यह विचार करना चाहिए कि क्या तमिलनाडु के भाग्य पर एक केवल एक परिवार का ही ‘कब्जा’ होना लिखा है