तमिलनाडु (Tamil Nadu) में श्रद्धालुओं से भरी एक कार गहरे गड्ढे में गिर गई, जिसमे 8 लोगों की मौत हो गई। ये घटना तमिलनाडु के थेनी जिले की है। इस घटना में 9 साल के एक बच्चे सहित दो लोग घायल भी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि गड्ढा करीब 40 फीट गहरा है। जहां घटना हुई वह जगह केरल सीमा के करीब है।
Sabarimala Temple से दर्शन कर श्रद्धालु लौट रहे थे घर
तमिल नाडु के अंदीपट्टी के पास संमुगसुंदरपुरम गांव (Sanmugasundarapuram village near Andipatti) के रहने वाले दस अयप्पा भक्त (Ten Ayyappa devotees) सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) के दर्शन करने के बाद अपने घर जा रहे थे। तभी उनकी कार शुक्रवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घायलों का इलाज जारी
थेनी के जिलाधिकारी केवी मुरलीधरन (KV Muralidharan) ने कहा, “थेनी जिले के कुमुली पहाड़ी दर्रे (Kumuli mountain pass) में 40 फुट गहरे गड्ढे में एक कार के गिर जाने से आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बचाए गए दो लोगों में एक 9 साल का बच्चा भी शामिल है। वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें पास के सरकारी अस्पताल (government hospital) ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
10 यात्रियों में से सात की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य यात्री की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बाकी दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार मातृभूमि की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को संदेह है कि भारी धुंध दुर्घटना का कारण हो सकती है। कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन को बीच में टक्कर मार दी।
वर्तमान में हजारों तीर्थयात्री प्रतिदिन केरल में भगवान सबरीमाला मंदिर (Lord Sabarimala temple) में दर्शन कर रहे हैं। सबरीमाला मंदिर वार्षिक मंडलम-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा (Mandalam-Makaravilakku pilgrimage season) के मौसम के साथ अपने चरम समय पर है। पीक सीजन के दौरान हर साल सबरीमाला में एक से डेढ़ करोड़ लोग दर्शन करते हैं।