Takht Shri Harimandir Ji Patna Sahib Gurudwara: पटना के तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गुरुद्वारा प्रबंधन को ईमेल के जरिये यह धमकी मिली। इसमें लिखा था कि गुरु लंगर कक्षों में आरडीएक्स लगे हुए हैं। जल्द ही धमाका होने वाला है। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पहुंच गई।
पटना पूर्व एसपी परिचय कुमार ने कहा कि ईमेल में कहा गया था कि गुरुद्वारा परिसर में आरडीएक्स लगाए गए थे। उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, “गुरुद्वारा परिसर में सुरक्षा तुरंत बढ़ा दी गई और बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।” इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा, “प्रथम दृष्टया यह मेल फर्जी प्रतीत होता है। मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल मेल के सोर्स का पता लगा रहा है।”
चौक पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज
पुलिस ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की तरफ से दी गई शिकायत के बाद चौक पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह धमकी एक धोखा साबित हुई है, लेकिन हम इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। हम किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमने जगह की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।”
ये भी पढ़ें: फर्जी मेल या साजिश?
गुरुद्वारा प्रबंधन ने जाहिर की चिंता
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुद्वारा प्रबंधन ने इस पर चिंता जाहिर की है, लेकिन अधिकारियों की तरफ से की गई कार्रवाई की भी तारीफ की है। प्रबंधन ने एक बयान में कहा, “देश-विदेश से हर दिन हजारों श्रद्धालु आते हैं। आरडीएक्स के खतरे ने चिंता पैदा की, लेकिन समय पर की गई कार्रवाई से श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया।”
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मस्थान है और सिख धर्म के पांच तख्तों में से एक है और इसका ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है। दसवें सिख गुरु, गुरु गोबिंद सिंह का जन्म 1666 में पटना में हुआ था। पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान ना देने और जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें: अनंत चतुर्दशी पर मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार