बीजेपी नेता तेजंदिर सिंह बग्गा से एक टीवी डिबेट के दौरान कवि ने चुटकी ली। कवि सुदीप भोला ने शायराना अंदाज में कहा कि वो पंजाब पुलिस थी, जो रास्ते से हट गई, कहीं यूपी पुलिस होती तो खबर आती कि एक गाड़ी पलट गई। हालांकि उनकी यह टिप्पणी बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के संदर्भ में की गई थी।

दरअसल, शनिवार (14 मई, 2022) को न्यूज18 इंडिया पर ‘लपेटे में नेता जी’ कार्यक्रम में हास्य कवियों ने कविता के माध्यम से यह बात कहीं। कार्यक्रम में बीजेपी नेता तेजंदिर सिंह बग्गा भी मौजूद थे। इस दौरान कवियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी चुटकी ली।

कवियों ने भगवंत मान पर अपनी हास्य कविता के माध्यम से कहा कि भगवंत मान चंडीगढ़ में शपथ लेते हैं और मोहाली में बम फट जाता है। उनसे अपना राज्य नहीं संभाला जाता। दूसरे के राज्य में घुसकर बग्गा को गिरफ्तार करवाते हैं, जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को भी नहीं दी जाती है। वहीं तीसरे कवि ने बीजेपी नेता बग्गा को नसीहत दी कि आप दिल्ली और पंजाब पुलिस के बीच लटके हैं। जरा बचकर रहना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पहले आम आदमी पार्टी को हराओ, अगर यह तुमसे नहीं हो सकता तो योगी को लेकर आओ।

कानपुर से आए एक कवि ने कहा कि हम उसी कानपुर से आए हैं, जहां कार पलटी थी। उनका भी ये इशारा विकास दुबे की कार पलटने को लेकर था। हास्य के माध्यम से उन्होंने तेजंदिर सिंह बग्गा से कहा कि कुछ दिन अब आप पंजाब पुलिस से दूर ही रहना। एक और कवि ने तेजंदिर सिंह बग्गा से कहा कि पहले केजरीवाल सरकार आपको गिरफ्तार नहीं कर सकती थी, लेकिन आपको गिरफ्तार करवाने के लिए उनको पंजाब में सरकार बनाने पड़ी। पिछले दिनों तीन राज्यों की पुलिस बग्गा को मेहमान बनाना चाहती थी।

इस दौरान एंकर ने बग्गा से कुछ सवाल भी किये, जिसमें पहला सवाल था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत लोकतंत्र की ताकत दिखाती थी। इस पर बग्गा ने कहा – पास, एंकर ने दूसरा सवाल किया- लाउडस्पीकर सिर्फ पाकिस्तान की मस्जिदों में बजने चाहिए- इस पर बग्गा ने कहा- लाउडस्पीकर कहीं नहीं बजने चाहिए। एंकर ने तीसरा सवाल किया कि लाउडस्पीकर पर सिर्फ हनुमान चालीसा बजना चाहिए। इस सवाल के जवाब में बग्गा ने कहा कि मुझे लगता है कि लाउडस्पीकर किसी भी धार्मिक स्थल पर न हो तो ज्यादा अच्छा है। एंकर ने चौथा सवाल किया- देश में सबके लिए एक जैसा कानून होना चाहिए। इस पर बग्गा ने कहा- निश्चित रूप से देश में एक सभी के लिए एक जैसा कानून होना चाहिए। इसके आगे बग्गा ने कहा कि जब हमने कहा कि एक जैसा कानून होना चाहिए तो ये सभी भाई खुश हो गये कि अब हमें भी तीन शादी करने का मौका मिलेगा।

एंकर ने पांचवां सवाल किया कि अरविंद केजरीवाल विपक्ष का सबसे बड़ा चेहरा बन गये हैं। इस पर बग्गा ने नो का साइन दिखाया। एंकर ने पूछा आप पंजाब की राजनीति में जगह बनान चाहते हैं, इस पर बग्गा ने साफ इनकार कर दिया। एंकर ने एक और सवाल किया की अगर भगत सिंह जीवित होते तो आरएसएस की विचारधारा का समर्थन करते। बीजेपा नेता तेजंदिर पाल सिंह बग्गा को फिलहाल पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर 10 मई तक रोक लगा दी है। इससे पहले मोहाली कोर्ट ने बग्गा के खिलाफ नया गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था।