MP News: महापौर जगत बहादुर अन्नू बुधवार (12 अक्टूबर) को कांग्रेस की मीटिंग में बहुत जोश में दिखाई दिए। उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के आंसुओं की कसम खा ली दरअसल जिस दिन मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिरी थी उस दिन कमलनाथ की आंखों में आंसू आ गए थे। राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में नगरीय निकाय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में शहरी जनता को लुभाने के लिए चर्चा की गई। इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के साथ सीनियर नेता भी पहुंचे थे।

इसी सम्मलेन में जबलपुर से महापौर जगत बहादुर अन्नू भी पहुंचे थे जब इस सम्मेलन में सभी नेता अपनी-अपनी बातें रख रख रहे थे। इस दौरान जब जगत बहादुर अन्नू का नंबर आया तो उन्हें कमलनाथ के आंसू याद आ गए आंसू भी उस समय के जब उन्होंने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया था। जबलपुर के मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने उपस्थित नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन मध्य प्रदेश की कमलनाथ की सरकार गिरी थी, मैंने उनके आंसुओं को देखकर इस बात की शपथ ली थी कि जब तक मैं कमलनाथ को एक बार फिर से मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बना लेता मैं चैन से नहीं बैठूंगा।

जानिए अन्य महापौरों ने क्या कहा

इस दौरान रीवा महापौर ने कहा, कि इस बार कांग्रेस की सरकार रीवा से बनेगी और हम कमलनाथ को बनाएंगे मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री। वहीं ग्वालियर की मेयर शोभा सिकरवार ने भी अपनी बारी आने कहा कि कमलनाथ जी ने एक बार मुझपर भरोसा किया तो ग्वालियर की जनता ने 57 सालों का रिकॉर्ड तोड़कर 30 हजार वोटों से जिताया। ये भरोसा बना रहा तो हम विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत दिलाएंगे।

छिंदवाड़ा के महापौर ने कमलनाथ को लेकर कही ये बात

वहीं इस सभा में जब कमलनाथ के होम टाउन छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम अहाके को संबोधित करने का मौका मिला तो उन्होंने कहा,मैं सबसे गरीब और बहुत कम उम्र का प्रत्याशी था। उन्होंने अपनी संपत्ति के बारे में बताते हुए कहा मेरी बीवी के जेवर मिलाकर मेरे पास कुल साढ़े तीन लाख की ही संपत्ति थी। मैंने कभी जीवन में सोचा भी नहीं था कि मेरे जैसा गरीब व्यक्ति भी कभी मेयर बन पाएगा। कमलनाथ जी ने मेरा काम देखा और मुझे इस काबिल समझा जिसके बाद मैं छिंदवाड़ा से कांग्रेस का महापौर बना।