Delhi Assembly Election: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं। अब दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में भी महज कुछ ही समय बचा है। इससे पहले आम आदमी पार्टी समेत सभी दल जमकर प्रचार अभियान में जुट गए हैं। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने तो 11 उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान कर दिया है। इसी बीच, आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी ही पार्टी पर टिकट बंटवारे को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘सुनने में आया है कि टिकट के बदले कई किलोग्राम “घी के डब्बे” मागे जा रहे हैं…’। इशारों-इशारों में उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। वह देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साफ-सफाई को लेकर भी कई बार अपनी ही पार्टी को घेर चुकी हैं।

आप ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

बता दें कि 21 नवंबर को आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इसमें छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर को टिकट दिया गया है। किराड़ी से अनिला झा को उम्मीदवार बनाया है। विश्वास नगर से दीपक सिंघला चुनाव लड़ेंगे। रोहतासनगर से सरिता सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

आज की ताजा खबर

बदरपुर से राम सिंह उम्मीदवार होंगे। सीलमपुर से जुबैर चौधरी को टिकट दिया गया है। सीमापुरी से आप ने वीर सिंह धींगान को टिकट दिया है। वीर सिंह धींगान को टिकट दिए जाने से स्वाति मालीवाल काफी नाराज हैं। वहीं घोंडा से गौरव शर्मा आप के उम्मीदवार हैं। करावल नगर से मनोज त्यागी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। मटियाला से सोमेश शौकीन चुनावी दंगल में उतरेंगे।

आप ने 2020 में जीतीं कितनी सीटें

आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में तीन मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है। किराड़ी से ऋतुराज झा, सीलमपुर से अब्दुल रहमान और मटियाला से गुलाब सिंह का टिकट कट गया है। आप ने भारतीय जनता पार्टी से साल 2020 में हार जाने वाले तीन उम्मीदवारों को फिर से रिपीट किया है। 2020 हुए पिछले चुनाव में आप ने 70 विधानसभा सीट में से 62 सीट जीती थी।